coronavirus: छात्र और शिक्षकों को कोरोना से लड़ना सिखाएगा आरोग्य सेतु एप, ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई ने छात्र-छात्रओं और शिक्षकों को कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी देने के लिए आरोग्य सेतु एप तैयार किया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 01:20 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। छात्र-छात्रओं और शिक्षकों को कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी देने के लिए सीबीएसई ने आरोग्य सेतु एप तैयार किया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तक के सुझाव शामिल किए गए हैं। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर शिक्षकों, छात्र-छात्रओं और अभिभावकों को एप डाउनलोड करने की अपील की है।
सीबीएसई कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले ही स्कूल बंद रखने के साथ ही बोर्ड परीक्षाएं रद करने का फैसला ले चुका है। अब सीबीएसई ने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्रओं की सुरक्षा के लिहाज से आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है। इस एप्लीकेशन में कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा की गई है। इस एप में वायरस संक्रमण के लक्षण, इससे बचाव के तरीके समेत अन्य सुझाव भी शामिल किए गए हैं। सीबीएसई ने विशेष तौर पर आयुष मंत्रलय के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीकों को भी इसमें शामिल किया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा जारी सकरुलर दे दिया गया है। प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी है कि वह हर शिक्षक और अभिभावक संघ तक इस जानकारी को पहुंचाएं। उन्होंने प्रधानाचार्यों से एप्लीकेशन डाउनलोड कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों को खुद अपनाने और अभिभावकों और छात्र-छात्रओं को भी इस मुहिम में शामिल करने की अपील की।
यहां से डाउनलोड करें एपआरोग्य सेतु एप को आइओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉमोर्ं पर लांच किया गया है। एप को आइओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आयुष मंत्रलय द्वारा जारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के लिंक आरोग्य सेतु एप और सीबीएसई की वेबसाइट से देखे जा सकते हैं।
एप्पल यूजर्स- itunes.apple.com/id505825357एंड्रॉयड यूजर्स- nic.goi.arogya.setu
यह भी पढ़ें: बीएचईएल और सीएसआइआर ने मिलकर बनाई इलेक्ट्रोस्टेटिक डिसइन्फेक्शन मशीनइग्नू का इंडक्शन आठ अप्रैल से ऑनलाइनइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के इंडक्शन कार्यक्रम आठ से 14 अप्रैल के बीच ऑनलाइन होंगे। पहली बार इंडक्शन कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे, ताकि कोरोना महामारी के दौरान छात्रों को विवि के स्टडी सेंटरों में न आना पड़े। इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि वतर्मान में विवि के 17 स्टडी सेंटरों से 2400 के करीब प्रथम वर्ष के छात्र, जबकि 3200 के करीब पुराने छात्र हैं। जिन्हें ऑनलाइन इंडक्शन में इग्नू के पाठ्यक्रमों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस के संक्रमण से चिकित्सकों की रक्षा करेगी फेस शील्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।