Move to Jagran APP

coronavirus: कोरोना वायरस की दहशत, दो मल्टीप्लेक्स रहे बंद, चार में शाम तक ही शो चले

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दून के मल्टीप्लेक्स संचालकों ने विधिवत सरकारी आदेश जारी होने का भी इंतजार नहीं किया। दो मल्टीप्लेक्स ने रविवार को कोई भी शो नहीं चलाया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 03:27 PM (IST)
Hero Image
coronavirus: कोरोना वायरस की दहशत, दो मल्टीप्लेक्स रहे बंद, चार में शाम तक ही शो चले
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए दून के मल्टीप्लेक्स संचालकों ने विधिवत सरकारी आदेश जारी होने का इंतजार नहीं किया। दो मल्टीप्लेक्स ने रविवार को कोई भी शो नहीं चलाया, जबकि दो में सुबह के शो के बाद बुकिंग बंद कर दी गई। वहीं, दो अन्य मल्टीप्लेक्स में शाम के बाद कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं की गई। 

राज्य कैबिनेट की शनिवार शाम को हुई बैठक में तय किया गया था कि आगामी आदेश तक सभी मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कैबिनेट के निर्णय के अनुरूप रविवार शाम तक कोई आदेश जारी नहीं किया जा सका था। हालांकि, सिलवर सिटी और मूवी लाउंज ने सुबह से ही शो बंद कर दिए थे। वहीं, पीवीआर व मुक्ता सिनेमा में सुबह के अलावा कोई शो प्रदर्शित नहीं किए गए। कार्निवाल सिनेमा के आइएसबीटी और इंदिरानगर स्थित मल्टीप्लेक्स में जरूर शाम तक के शो प्रदर्शित किए गए। 

हालांकि, सोमवार और उसके बाद के लिए सभी मल्टीप्लेक्स ने शनिवार को ही एडवांस बुकिंग बंद कर दी थी। सिलवर सिटी मल्टीप्लेक्स के निदेशक सुयश अग्रवाल ने बताया कि शाम तक भी सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला, लेकिन लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अपने स्तर पर ही फिल्मों के प्रदर्शन रद्द कर दिए गए थे। इसी तरह कार्निवाल सिनेमा (आइएसबीटी) के प्रबंधक वी रावत का कहना है कि दोपहर तक जब किसी भी तरह का सरकारी आदेश नहीं मिला तो शाम और उसके बाद के सभी शो की बुकिंग बंद करने का निर्णय ले लिया गया था। 

सिंगल स्क्रीन पर खुली रही बुकिंग 

दून के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर ओरिएंट, नटराज व न्यू अंपायर में शाम के बाद के शो की भी बुकिंग खुली थी। यही नहीं, इन सिनेमाघरों में सोमवार के लिए भी बुकिंग ली जा रही थी। 

रविवार शाम को जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश 

सिनेमाघरों में फिल्मों के प्रदर्शन पर 31 मार्च तक रोक लगाने संबंधी आदेश रविवार शाम तक जारी किए जा सके। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह आदेश शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में जारी किए। 

कोरोना का डर, मॉल और बाजार सूने 

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की दहशत शहर में भी देखी जा रही है। लोग अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं। आलम यह है कि मॉल, पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग नजर नहीं आ रहे। वहीं, बाजार भी सूने हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: coronavirus: समझदारी दिखाएं, खुद को इस तरह कोरोना वायरस से बचाएं; लक्षण भी जानें

कोरोना ने प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अपील की जा रही है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। तमाम स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी, मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर आदि 31 मार्च तक के लिए सभी मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण अब मॉल और बाजार भी सूने होते जा रहे हैं। शनिवार-रविवार जब मॉल में लोगों की जबरदस्त भीड़ रहती है, यहां ज्यादा लोग नजर नहीं आ रहे हैं। देखा गया है कि लोग एहतियातन परिवार के साथ आउटिंग से बच रहे हैं। यही हाल तमाम होटल व रेस्टोरेंट का भी है। सड़कों पर भी ट्रैफिक अन्य दिनों के मुकाबले कम रहा।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: स्पेन से लौटे व्यक्ति को क्वरंटीन फैसिलिटी सेल में रखा Haridwar News

-पलटन बाजार: सुबह करीब दस बजे से यहां दुकानें सजने लगीं। हालांकि भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले कुछ कम रही। बाजार में अधिकांश लोग मुंह पर मास्क लगाए, एक-दूसरे से कुछ दूरी बनाए चलते दिखे। 

-तहसील बाजार: यहां सुबह लोगों की सामान्य चहल-पहल दिखी। लोग खरीदारी करते नजर आए। हालांकि, परिचितों और दोस्तों से हाथ मिलाने से अधिकांश लोगों ने परहेज किया। 

-संडे मार्केट: हर रविवार को परेड मैदान में लगने वाला बाजार में भी भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले कम रही। यहां बीते रविवार के मुकाबले भीड़ कम रही। 

क्रॉस रोड मॉल: दिन के करीब डेढ़ बजे क्रॉस रोड मॉल में इक्क-दुक्का ही लोग नजर आए। यहां न केवल रेस्टोरेंट बल्कि दुकानों में भी नाममात्र को लोग दिखे। 

-पैसिफिक मॉल: शनिवार-रविवार को शहर के प्रमुख पैसिफिक मॉल में खासी भीड़ रहती है। पर रविवार करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां सन्नाटा पसरा मिला। मॉल में फूड कोर्ट खाली पड़ रहा। 

-तिब्बती मार्केट: यहां दुकानें सामान्य रूप से खुलीं और लोग भी खरीददारी करते दिखे। सभी दुकानदार मुंह पर मास्क पहने नजर आए और कई दुकानों में तो सैनिटाइजर भी रखे मिले। 

-इंद्रा मार्केट: यहां कुछ दुकानें खुली दिखीं तो कुछ बंद मिलीं। सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़-भाड़ कम रही। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 70 प्रशिक्षु आइएफएस रहेंगे निगरानी में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।