coronavirus का शादियों पर भी पड़ा साया, लोगों ने शादियों की बुकिंग कराई कैंसिल
coronavirus का साया लोगों की शादी पर भी पड़ा है क्योंकि अप्रैल और मई में कई शादियां फिक्स थीं लेकिन लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर असमंजस है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 04:47 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना का साया लोगों की शादी पर भी पड़ा है, क्योंकि अप्रैल और मई में कई शादियां फिक्स थीं, लेकिन लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर असमंजस है। इसलिए कई लोगों ने शादियों की बुकिंग कैंसिल कर शादी की तिथि जून तक बढ़ा दी है।
वेडिंग प्वाइंट में जून तक कोई बुकिंग नहींलॉकडाउन के चलते लोगों ने मार्च और अप्रैल में होने वाली शादियों की बुकिंग रद कर दी है। वहीं, अधिकांश वेडिंग प्वाइंट में जून तक कोई बुकिंग नहीं है। उत्तराखंड मंडप कीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सागर ने बताया कि दून के अधिकांश वेडिंग प्वाइंट में अप्रैल में 14 बुकिंग आई थी, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति साफ न होने के कारण सभी बुकिंग रद हो गई हैं। अब लोग अक्टूबर या नवम्बर में शादी करने के इच्छुक हैं। श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट के संचालक ने बताया कि अप्रैल की तीन बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं।
आचार्य डॉ. सन्तोष खंडूड़ी ने बताया कि अप्रैल में शुभ मुहूर्त थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब शादी संभव नहीं है। अब लोग को जून के शुभ मूहूर्त से उम्मीद है। पंडित सुभाष जोशी ने बताया कि यजमानों ने शादी की तिथि आगे बढ़ा दी है। इस दौरान अधिकांश कुंडली शादी की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर आ रही है।चातुर्मास में मंगल कार्य नहीं
एक जुलाई को चातुर्मास शुरू हो जाएगा जो दीवाली से पूर्व एकादशी तक चलेगा। इस दौरान शुभ मुहूर्त को छोड़कर अन्य में कोई मांगलिक कार्य नहीं होते।
यह भी पढ़ें: coronavirus का 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे विवाह मुहूर्त पर भी दिख रहा असर, शादियां हो रहीं स्थगितएक जुलाई से 14 नवबंर तक चातुर्मासमांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्तअप्रैल: 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 25 और 27।
मई: 1,2,3,4,5,6,10, 13, 14, 17, 18, 19, 20, 22, 24।जून: 13, 14, 15, 16, 27, 29,30।जुलाई: 2,3,4,6,7,8,11,12,13, 14।चूड़ाकर्म संस्कार (मुंडन)17, 30 अप्रैल, 7, 15 मई, 15,24 जून, 8, 13 जुलाई।गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त4,8 मई, 15 जून और 2 जुलाई।(नोट: ये सभी शुभ मुहूर्त पं. सुभाष जोशी और आचार्य डॉ. संतोष खंडूड़ी की ओर से दिए गए हैं।)
यह भी पढ़ें: टल जाएगा कोरोना का संकट, भव्य होगा 2021 का हरिद्वार कुंभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।