Coronavirus: एम्स के नर्सिंग ऑफिसर समेत 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि
Coronavirus अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एम्स की मेडिकल छात्रा और नर्सिंग ऑफिसर शामिल है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 29 Jul 2020 07:23 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। Coronavirus देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एम्स की मेडिकल छात्रा और नर्सिंग ऑफिसर शामिल है। वहीं, एक ही परिवार के तीन लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय युवक जो कि बीते मंगलवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था। उसका सैंपल लिया गया, जो कोविड पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि इस शख्स में एसिम्टमेटिक(जिसमें रोग के लक्षणों का पता नहीं चल पाता) है, उसके पिता कोविड संक्रमित हैं और वह उनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में था। इसके अलावा गंगानगर, ऋषिकेश निवासी एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। तीनों मामले एसिम्टमेटिक हैं, जिनमें 13 वर्षीय किशोरी, उसकी 15 वर्षीय बहन और 37 वर्षीय मां शामिल है। परिवार के तीनों लोग 28 जुलाई को ओपीडी में आए थे, जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, जो जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सक ने उन्हें नजदिकी कोविड अस्पताल में भर्ती होने को कहा है।
इसके अलावा एम्स परिसर निवासी 16 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा 28 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई। यहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि ट्रेवल हिस्ट्री के तहत छात्रा बीते मंगलवार को हरियाणा से ऋषिकेश लौटी है और सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन है। इसके साथ ही आवास-विकास कॉलोनी निवासी एक 25 वर्षीय महिला जो एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बतौर नर्सिंग ऑफिसर तैनात है, बीते मंगलवार को बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आई थी, जहां उसका सैंपल लिया गया। उनमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया कि नर्सिंग ऑफिसर बीती 24 जुलाई तक ड्यूटी पर थी और उसके बाद से होम क्वारंटाइन में थी। गौरतलब है कि उसके साथ के कई हेल्थ केयर वर्कर पूर्व में कोविड पॉजिटिव आए हैं, जिनसे महिला एनओ का प्राइमरी कॉन्टेक्ट रहा है।
आमबाग ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीय महिला में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वो एम्स में भर्ती एक मरीज की अटेंडेंट है। महिला बीती 28 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी, जहां उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इस एसिम्टमेटिक मरीज को चिकित्सकों ने नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने को कहा है। अन्य मामला जोगीवाला चौक, देहरादून का है। जोगीवाला निवासी 26 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वो कैलास अस्पताल देहरादून का नर्सिंग स्टाफ है। जिसे पिछले दो दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत थी। वह बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
वहीं, हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी निवासी 54 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। वो बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आई थी, जहां महिला का सैंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि इस महिला के पति और बेटे में कोविड संक्रमित हो चुके हैं। महिला उनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में रही है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौतहनुमंतपुरम, गंगानगर निवासी 25 वर्षीय युवक बीते सोमवार को बुखार और खांसी की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया। इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया था, उसकी रिपोर्ट बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान ने युवक से कॉन्टेक्ट करने पर उसका फोन नंबर बंद आ रहा है। लिहाजा संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। तीसरा मामला भजनपुर जिला चंपावत का है। मूलरूप से चंपावत निवासी 67 वर्षीय महिला जो कि कैंसर से ग्रसित है और फॉलोअप के लिए बीते मंगलवार को एम्स ऋषिकेश ओपीडी में आई थी। यहां उसका कोविड सैंपल लिया गया था। महिला वर्तमान में सब्जी मंडी ऋषिकेश क्षेत्र में रह रही है। मरीज एसिम्टमेटिक है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: जेल में 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव, 97 हुई संख्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।