Lockdown के बीच उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे महीने राहत, घरेलू गैस सिलेंडर बेहद सस्ता
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए लगातार तीसरे महीने अच्छी खबर आई है। गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 180 रुपये घटा दिए हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 01:59 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए लगातार तीसरे महीने अच्छी खबर आई है। गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 180 रुपये घटा दिए हैं। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर 257 रुपये सस्ता हुआ है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 581.50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर 1061 रुपये का मिलेगा। जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर के दामों में 64 रुपये कटौती की गई है। आठ माह में घरेलू गैस सिलेंडर की यह सबसे कम कीमत है। अक्टूबर 2019 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 622.50 रुपये थी।
वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की डिमांड में आ रही कमी और उत्पादन ज्यादा होने के कारण गैस के दामों में गिरावट आ रही है। मार्च से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 242.50 रुपये की कमी आई है। मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 823 और कमर्शियल की 1413 रुपये थी। शुक्रवार को एक बार फिर गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में भारी कटौती की है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 581.50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर 1061 रुपये का मिलेगा। वहीं, पांच किलो वाला सिलेंडर 281 रुपये की जगह 217 रुपये का मिलेगा।
रसोई गैस सिलेंडर के दाम पर एक नजर
माह, गैस सिलेंडर की कीमत, घटी/बढ़ी कीमतमई 2020,581.50 रुपये,180 रुपये घटे
अप्रैल 2020,761.50 रुपये,61.50 रुपये घटेमार्च 2020,823 रुपये,45.5 रुपये घटेफरवरी 2020,876 रुपये,145 रुपये बढ़ेजनवरी 2020,731 रुपये,19 रुपये बढ़ेदिसंबर 2019,712 रुपये,13.50 रुपये बढ़ेनवंबर 2019,699 रुपये,76.50 बढ़े
अक्टबूर 2019,622.50 रुपये,12.50 रुपये बढ़ेअब घर-घर जाकर बांटी जाएगी दवाआयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट में होम्योपैथिक विभाग बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम का घर-घर जाकर वितरण किया जाएगा।शुक्रवार को आयुष मंत्री ने जिला होम्योपैथी चिकित्सालय परिसर में दवा वितरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा वितरित की जा रही है। बल्कि अब घर-घर जाकर लोगों को दवा दी जाएगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोरोना के खिलाफ आर्सेनिक एल्बम-30 बहुत ही प्रभावशाली दवा है। अधिकाधिक लोग इस दवा का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें: दून में घरेलू सिलेंडर के दामों में कमी, जानिए अब कितने का मिलेगाइधर, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ जेआर फिरमाल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में क्वारंटाइन किए गए एक हजार लोगों और कोरोना वॉरियर को दवा वितरित की गई। होम्योपैथी निदेशक डॉ राजेन्द्र सिंह ने आयुष मंत्री का दवा को लेकर किए गए प्रयासों पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सतीश पिंगल, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. शैलेंद्र पांडेय, डॉ. सोहन बुटोला, फार्मेसिस्ट आलोक धस्माना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: अब सीधे बाजार में सब्जियां बेच सकेंगे किसान Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।