Containment Zones in Uttarakhand: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे मरीज, बने 60 कंटेनमेंट जोन; जानें- अपने जिले का हाल
Containment Zones in Uttarakhand राज्य में 60 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें देहरादून में 25 हरिद्वार में 24 पौड़ी में दो टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 03:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अबतक प्रदेश में 1414 मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार के साथ ही आम जनता की भी परेशानी बढ़ गई है। प्रवासियों के उत्तराखंड आने के बाद से ही मामलों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अभी राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 25, हरिद्वार में 24, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।
उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। शुरुआती दौर में संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन जमातियों के यहां पहुंचने के बाद से मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए और ग्राफ ऊपर चढ़ गया। फिर किसी तरह से हालातों पर काबू पाया, लेकिन लॉकडाउन-3 में मिली छूट के बाद प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ, तो कोरोना वायरस का प्रसार कई गुना बढ़ गया।
जहां एक वक्त पर उत्तराखंड संक्रमण दर, रिकवरी रेट, मृत्यु दर आदि में देश से बेहतर स्थिति में खड़ा दिख रहा था, वहीं, एकाएक पूरी गणित गड़बड़ा गई। एक तरफ जहां संक्रमण दर लगातार बढ़ी, वहीं रिकवरी रेट भी गिरता चला गया। वर्तमान में 1380 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 370 केस देहरादून और 324 नैनीताल में हैं। इसके अलावा हर जिले में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हुआ है।
यहां देखें पूरी लिस्ट देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन
- गुरु रोड, पटेलनगर
- बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश
- ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी देहरादून
- प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून
- डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजन खंड, नगर निगम ऋषिकेश
- दंडीपुरा कॉलोनी, देहरादून
- रेसकोर्स देहरादून
- आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला
- गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
- बीस बीघा, ऋषिकेश, देहरादून
- वॉर्ड-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर
- वॉर्ड नंबर 19, हरबर्टपुर, विकासनगर
- ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
- हरिपुरकला, बस्ती वॉर्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन
- सर्कुलर रोड, डालनवाला
- ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवाकला, देहरादून
- ब्रह्मपुरी, पटेलनगर
- कलिंगा कॉलोनी, आराघर
- बसंत विहार, फेज-2, देहरादून
- नवीन मंडी, निरंजनपुर, देहरादून
- रेलवे रोड, ऋषिकेश
- गढ़ी मयचक, देहरादून
- हरश्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला
- जौलीग्रांट वॉर्ड- 5, जौलीग्रांट
- रामविहार, बल्लूपुर
हरिद्वार में बने कंटेनमेंट जोन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- खताखेरी, भगवानपुर
- सती मोहल्ला, वॉर्ड-3, नगर निगम रुड़की
- मातवाला मोहल्ला, वार्ड-8, नगर पंचायत लंढौरा
- वॉर्ड-12, मोहदपुर, मोहनपुर, नगर निगम रुड़की
- मुंडाखेड़ा कलां, लक्सर
- दरगापुर, लक्सर
- आदर्श नगर, नगर निगम रुड़की
- ग्राम डबकी, लक्सर
- ग्राम दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार
- हजरत बिलाल मोहल्ला, वॉर्ड-6, लंढौरा, मंगलौर
- ग्रीन पार्क कॉलोनी, रुड़की
- आंबेडकर कॉलोनी, वॉर्ड-9, लंढौरा, मंगलौर
- वैष्णवी अपार्टमेंट, कनखल
- जसविंदर एन्क्लेव, भागीरथी, वॉर्ड-1, हरिद्वार
- अलावलपुर, लक्सर
- ग्राम धनौरी, तहसील रुड़की
- वॉर्ड-5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंजरपुर रोड, तहसील रुड़की
- मोहितपुर, तहसील भगवानपुर
- शिवालिक नगर, हरिद्वार
- सुल्तानपुर, आदमपुर, तहसील लक्सर
- महिग्रान, वॉर्ड-35, तहसील रुड़की
- टीकमपुर, परगना ज्वालापुर
- गैंडीखत्ता, हरिद्वार
- खेड़ी शिकोहपुर, भगवानपुर
- पीपली गांव, पाबौ ब्लॉक
- ग्राम सतपली पट्टी, चौबट्टाखाल
- भाटी, मगधार, तहसील घनसाली
- लामणीधार, तहसील जाखणीधार
- अखोरी, तहसील घनसाली
- जेलम, तहसील जाखणीधार
- ढुंग पट्टी, ग्यारहगांव, तहसील घनसाली
- ग्वाड मल्ला, तहसील घनसाली
- क्युलागी ग्राम, तहसील कांडीसौड़
- जखन्याली, तहसील घांस
- संपूर्णानंद सेंट्रल जेल, सितारगंज