Move to Jagran APP

यमकेश्वर की झेड़ ग्राम पंचायत कई ग्रामीण बुखार से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच

ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद यमकेश्वर ब्लॉक की झेड़ ग्राम पंचायत में अधिसंख्य ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। बुधवार यानी आज स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गांव पहुंचेगी।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 04:02 PM (IST)
Hero Image
यमकेश्वर ब्लॉक की झेड़ ग्राम पंचायत कई ग्रामीण बुखार से पीड़ित।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद यमकेश्वर ब्लॉक की झेड़ ग्राम पंचायत में अधिसंख्य ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गांव पहुंचेगी। कुछ दिन पूर्व इसी प्रखंड में ग्राम सभा नांद मल्ला में 35 ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

यमकेश्वर प्रखंड की झेड़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा, कूला, झेड़ गांव के लोग बुखार की चपेट में है। अभी तक इसे वायरल बताया जा रहा है। मगर इस बात की पुष्टि अधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है कि यह किस तरह का वायरल है। इस मामले में ग्राम प्रधान विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी थी उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंच रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कूला में ग्रामीणों की जांच की जाएगी।

ऋषिकेश क्षेत्र में मिले 77 संक्रमित

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को 39 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में 37 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 235 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। यहां 137 एंटीजन जांच की गई, जिसमें दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 37 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर भेजा गया है।

नगर निगम में स्थित कोरोना जांच केंद्र की लैब प्रबंधक मलिका भट्ट ने बताया कि बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में तीन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां से 38  सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में मंगलवार को 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह लोग संक्रमित मिले। 

मंगलवार को 219 सैंपल और जांच के लिए भेजे गए हैं। यहां 233 व्यक्तियों की एंटीजन जांच में चार लोग संक्रमित मिले। कोविड केयर सेंटर में 57 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को 17 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मंगलवार को 278 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डेंगू के लिए मैदानी जिलों में 100 और पर्वतीय जिलों में बनेंगे 50 डेडिकेटेड बेड

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।