उत्तराखंड के निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज, दूरस्थ क्षेत्रों से हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे सैंपल
उत्तराखंड के निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना के मरीजों का इलाज हो सकेगा। इसकी शुरुआत एनएबीएच से संबद्ध निजी अस्पतालों से की जाएगी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 22 Aug 2020 09:51 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। Coronavirus प्रदेश के निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना के मरीजों का इलाज हो सकेगा। इसकी शुरुआत नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से संबद्ध निजी अस्पतालों से की जाएगी। फिलहाल प्रदेश में पांच अस्पताल ही एनएबीएच से संबद्धता प्राप्त हैं।
प्रदेश में अभी कोरोना के मरीजों का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। सिर्फ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की छूट दी गई है। अब इसका दायरा बढ़ाया गया है। दरअसल, प्रदेश में कोरोना के सैंपलों की जांच में बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है। अभी 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। होम आइसोलेशन के कड़े मानकों के कारण बेहद सीमित संख्या में ही मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति मिल रही है। इन परिस्थितियों में सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
इसे देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि निजी अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड होना चाहिए। ऐसे अस्पतालों में 24 घंटे आइसीयू की सुविधा के साथ ही हर समय चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। आइसोलेशन वॉर्ड के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होनी चाहिए। भर्ती मरीजों की जांच की आवश्यकता दोबारा पड़ने पर यह जांच सरकारी दरों पर ही कराई जाएगी। अस्पतालों को मरीजों के संबंध में सूचना जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी को रियल टाइम में उपलब्ध करानी होगी।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि पहले चरण में केवल एनएबीएच से संबद्ध अस्पतालों को ही कोरोना के इलाज की अनुमति दी गई है। जरूरत पड़ने पर अन्य निजी चिकित्सालयों को भी इसकी अनुमति दी जाएगी।एनएबीएच से संबद्ध अस्पताल
मैक्स अस्पताल देहरादून, सिनर्जी अस्पताल देहरादून, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट देहरादून, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार और ब्रिजलाल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड हल्द्वानी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: एम्स में पिछले 24 घंटों में दो संक्रमितों की मौत, एसडीआरएफ के जवान में कोरोना की पुष्टिहेलीकॉप्टर से भी भेजे जाएंगे सैंपलप्रदेश के दूरस्थ जिलों से कोरोना के सैंपल अब हेलीकॉप्टर के जरिये भी टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे। सैंपल भेजने में हो रही देरी को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्देश दिए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और इसके रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि टेस्टिंग में देरी न हो। टेस्टिंग को और अधिक बढ़ाया जाए। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में आवश्यक संसाधन बढ़ाए जाएं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।