Move to Jagran APP

coronavirus को लेकर उत्तराखंड में फिलहाल राहत, एक दिन में सर्वाधिक सैंपलों की जांच; सभी नेगेटिव

उत्तराखंड में गुरुवार भी राहतभरा रहा। सभी 186 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अबतक एक दिन में जांचे गए सैंपलों की यह संख्या सबसे अधिक है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 10:32 PM (IST)
Hero Image
coronavirus को लेकर उत्तराखंड में फिलहाल राहत, एक दिन में सर्वाधिक सैंपलों की जांच; सभी नेगेटिव
देहरादून, जेएनएन। कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में गुरुवार भी राहतभरा रहा। सभी 186 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अबतक एक दिन में जांचे गए सैंपलों की यह संख्या सबसे अधिक है। वहीं, राज्यभर में 62424 लोगों को होम क्वारंटाइन और 1898 संस्थागत क्वारंटाइन हैं। बुधवार की तुलना में नौ हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। पहले यह संख्या 53000 थी।

प्रदेश में अभी कुल 36 कोरोना पॉजिटिव केस अए हैं। इनमें से नौ लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 2 जमाती ठीक हो चुके हैं। कोरोना से संक्रमित अन्य सभी जमाती और उनके संपर्क में आए हैं, जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक सभी 186 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 2593 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 2210 ही रिपोर्ट आ चुकी है। 346 मामलों में रिपोर्ट आनी बाकी है। 

बता दें कि इस समय पूरे देश भर में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस लिहाज से उत्तराखंड में अभी धीमी गति से टेस्टिंग हो रही है। अभी तक केवल ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही टेस्टिंग हो पा रही है, जबकि जल्द दून अस्पताल समेत आइआइपी में टेस्टिंग की तैयारी चल रही है। इस लिहाज से आज बढ़ी हुई सैंपल जांच की संख्या कम से कम भविष्य की तैयारियों को लेकर एक उम्मीद तो बंधा ही रही है।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Hotspot List: कोरोना के मद्देनजर तीन जोन में बांटे जिले, जानिए कहां कब मिलेगी छूट 

वहीं, मेडिकल बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि अस्पतालों में 450 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि 62424 लोग होम क्वारंटाइन और 1898 को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। देहरादून में आज 61, हरिद्वार के 57, नैनीताल के 40, उत्तरकाशी के 13, यूएस नगर के 10, बागेश्वर के 4, अल्मोड़ा का एक और निजी लैब के 5 सैंपल नेगेटिव आए। वहीं, आज कुल 161 सैंपल भेजे गए जिनमें देहरादून से 26, हरिद्वार से 84, नैनीताल और यूएसनगर से 16-16, उत्तरकाशी से 13, अल्मोड़ा से एक व निजी लैब से 5 सैंपल जांच को भेजे गए।

यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में पूल टेस्टिंग से रोका जाएगा कोरोना का सामुदायिक फैलाव, जानिए क्या है पूल टेस्टिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।