Coronavirus: कोरोना आशंकित महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती, युवती को मिली छुट्टी
ऋषिकेश निवासी एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। वहीं पूर्व एम्स में भर्ती हुई युवती को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 08:24 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश के आइडीपीएल क्षेत्र निवासी एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। वहीं, एक सप्ताह पूर्व एम्स में भर्ती हुई कोरोना वायरस आशंकित युवती को एम्स के डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है।
देहरादून निवासी युवती को बीती 28 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। चीन के वुहान शहर से एमबीबीएस की छात्रा जब देहरादून घर लौटी तो उसे स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद देहरादून में उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया था। एम्स से युवती के रक्त का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेजा गया था। वहीं सोमवार को एम्स के ईएनटी विभाग में जांच के लिए पहुंची एक महिला को कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने पर स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश थपलियाल ने बताया कि देहरादून निवासी युवती की रिपोर्ट में कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद और स्वास्थ्य में सुधार के बाद सोमवार को एम्स के चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है। आइडीपीएल क्षेत्र निवासी महिला को विगत एक सप्ताह से गले में खराश, सूखी खांसी और सिरदर्द की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस परीक्षण के लिए महिला के ब्लड सैंपल पूणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
चीन से लौटी मासूम की बतीयत बिगड़ी, जांच को सैंपल भेजामाता-पिता के साथ चीन से लौटी मासूम की तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ विभाग चौकन्ना हो गया है। विभाग ने मासूम के स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। फिलहाल उसके जरूरी सैंपल पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेज दिए गए हैं।
चीन के शंघाई में टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नौकरी करने वाले दंपती ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म क्षेत्र के निवासी हैं। 26 जनवरी को वह शंघाई से दिल्ली लौटे। जिसके बाद दिल्ली में उन्हें स्क्रीनिंग के लिए भी बुलाया गया था। सोमवार को उनकी 11 माह की मासूम बेटी को तेज बुखार हो गया। स्वजन मासूम बेटी के साथ सोमवार दोपहर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी जरूरी जांचे की और सैंपल लिए।
Coronavirus: कोराना वायरस के कारण, लक्षण और बचाव की दी गई जानकारीकोरोना वायरस नियंत्रण को बने रैपिड एक्शन टीम के नोडल अधिकारी डा.अविनाश खन्ना ने मासूम को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए कहा, लेकिन स्वजनों ने घर पर ही देखभाल करने की बात कहकर भर्ती करने से मना कर दिया। स्वजन उसे लेकर शक्तिफार्म स्थित निवास पर लौट आए। डा. अविनाश ने स्वजनों को कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए कहा कि बच्ची को सार्वजनिक स्थल पर घुमाने के लिए न ले जाएं। डा. अविनाश ने बताया कि विभाग मामले पर निगाह बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: Corona Virus: कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा एहतियाती कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।