Move to Jagran APP

जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू, जानिए कैसे करें गणित के सवालों की उलझन दूर

जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। परीक्षा छह से नौ जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी जिसमें आठ स्लॉट होंगे।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 16 Dec 2019 03:44 PM (IST)
Hero Image
जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू, जानिए कैसे करें गणित के सवालों की उलझन दूर
देहरादून, जेएनएन। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। परीक्षा छह से नौ जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। पहले 12 स्लॉट में परीक्षा प्रस्तावित थी, पर अब यह परीक्षा आठ स्लॉट में होगी। इस कारण हर स्लॉट में छात्रों की संख्या बढ़ जाएगी और कॉम्पटीशन भी बढ़ेगा। 

ऑनलाइन परीक्षा में गणित भी किसी चुनौती से कम नहीं है। अचीवर्स क्लासेज के सीईओ और गणित के विशेषज्ञ मनु पंत के अनुसार 40 प्रतिशत सवालों का पैटर्न सरल होता है। उनका कहना है कि सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परीक्षा में सफलता की पहली सीढ़ी है। ज्यादातर छात्रों ने गणित की खूब प्रैक्टिस की होगी इसलिए निश्चिंत रहें। वह कहते हैं कि गत वर्षों का ट्रेंड देखें तो पाएंगे कि लगभग हर चैप्टर से प्रश्न आते हैं। इसलिए हर चैप्टर के फार्मूला और बेसिक कॉन्सेप्ट को याद रखें। 

इन पर दें ध्यान 

-जेईई मेन तक का अपना एक टाइमटेबल बना लें और इसी मुताबिक तैयारी करें। 

-अपनी समस्याओं और कमियों का आकलन करें। जिस टॉपिक में आप मजबूत हैं उसे बेहतर करें। पर फार्मूला और कान्सेप्ट सभी टॉपिक के तैयार होने चाहिए। 

-ग्राफिकल एप्रोच गणित के सवालों को हल करने में खासी मदद करती है। अगर आप ग्राफिक बना लेते हैं तो कैलकुलस के कई सवाल तो चुटकियों में हल हो जाएंगे। 

-गणित में कई बार छात्र जोड़-घटाव की छोटी-छोटी गलती भी कर जाते हैं, इनसे बचें। 

-रफ काम करते वक्त भी साफ-साफ लिखें। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि आप गलत नोट कर लेते हैं और जवाब गलत हो जाता है। 

-फंक्शन थ्योरी पर अपनी पकड़ मजबूत रखें। क्योंकि बहुत से सवालों में इसका उपयोग हो जाता है। 

-प्रश्न पत्र हल करते वक्त ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर के सिद्धांत पर चलें। मतलब किसी भी सवाल में बेवजह न उलझें। अगर कोई सवाल 2-3 मिनट से ज्यादा ले रहा है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं। 

-मॉक टेस्ट जरूर करें, क्योंकि इसी से आपकी ताकत व कमजोरी का पता लगेगा। 

-मॉक टेस्ट के लिए अपनी रणनीति बनाएं और टेस्ट के बाद इसकी परख करें। उसी अनुरूप इसमें हल्का बदलाव करें। 

-मॉक टेस्ट करने के लिए वही समय निर्धारित करें जो जेईई मेन का है। इससे समय प्रबंधन बेहतर होगा व आपकी क्षमता बढ़ जाएगी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मुक्त विवि के कई पाठ्यक्रमों में नए सत्र से सेमेस्टर सिस्टम

न्यूमेरिकल वैल्यू के सवालों का संशय दूर 

जेईई-मेन की वेबसाइट पर पूर्व में अपलोड किए गए कैमेस्ट्री के सैंपल पेपर्स में भी करेक्शन किया गया, जिसके अनुसार विद्यार्थियों को न्यूमेरिकल वेल्यू पर आधारित प्रश्नों के उत्तरों को यूनिट के साथ न देकर केवल संख्यात्मक मान इंटीजर या डेसीमल में ही देना होगा, जबकि पूर्व में जारी किए गए सैंपल पेपर के अनुसार विद्यार्थियों को उत्तरों में यूनिट के साथ संख्यात्मक मान दर्शाया गया था। एनटीए द्वारा जारी किए नए प्रश्नों के स्पष्टीकरण में यूनिट को प्रश्नों में ही दर्शाकर स्पष्ट कर दिया गया है। 

यह भी पढेें: JEE Main: परीक्षार्थियों का चेहरा केंद्र पर लगे कैमरे में होगा कैद, डाटाबेस से किया जाएगा मिलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।