दंपती ने हड़पे किटी के छह लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दंपती ने किटी में फायदे का लालच देकर कई महिलाओं से पैसे जमा कराए और जब लौटाने की बारी आई तो मुकर गए। पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2020 05:04 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दंपती ने किटी कमेटी में फायदे का लालच देकर कई महिलाओं से पैसे जमा कराए और जब लौटाने की बारी आई तो मुकर गए। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पार्क रोड निवासी दुर्गेश नंदनी ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात तीन साल पहले मोना कौर से हुई। मोना ने उन्हें बताया कि उसकी पूजा बेदी और उसके पति अमित बेदी से जान-पहचान है। उनकी शहर के एक मॉल में सराफा की दुकान है।वह किटी कमेटी का काम भी करते हैं। दुर्गेश नंदनी के मुताबिक, उसने मोना कौर के जरिये सितंबर 2017 से 1000 रुपये प्रतिमाह आरोपित दंपती के पास जमा कराने शुरू किए। उन्हीं की तरह दिव्य सेठ, रेनू सेठ, चरनजीत कौर, नरेंद्र कौर, अरुण, इस्लामुदिक, नलीनिशा, रोहिला, रजनीश रोहिला आदि ने भी 1000-1000 रुपये प्रतिमाह की कमेटी जमा कराई। इस तरह कुल छह लाख, पांच हजार रुपये जमा हो गए। किटी का समय पूरा होने पर जब सभी ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित दंपती ने आश्वासन दे दिया, मगर रकम नहीं लौटाई। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कैनाल रोड स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में रहने वाले आरोपित दंपती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पिटाई करने के मामले में नौ के खिलाफ मुकदमापिटाई करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चूना भट्ठा अधोईवाला निवासी महेश साहनी ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपने घर पर थे। तभी सोनू और उसका भाई भोला साहू, राहुल, राजेश, सचिन, दिनेश, दिलीप, संजय व अमन घर में आए और उसकी दीदी कौशल्या देवी की पिटाई करने लगे। महेश जब बीच-बचाव को गए तो आरोपितों ने उन्हें भी पीट दिया।
शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो युवती को पीटादेहरादून में युवती ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो युवक ने घर में घुसकर उसे बुरी तरह से पीट दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा के अनुसार युवती ने बताया कि रविवार को प्रेमनगर निवासी तुषार उसे स्कूटी पर बैठाकर घुमाने ले गया। साथ ही जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब वह किसी तरह खुद को बचाते हुए घर पहुंची तो आरोपित भी उसके पीछे-पीछे घर में दाखिल हो गया और लात-घूसों व रॉड से पिटाई की।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ प्रबंधक ने कंपनी को लगाई 20 लाख की चपत, पुलिस में दी तहरीरकमरे से मोबाइल फोन चोरीदेहरादून में मोबाइल चोरी के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवपुरी कॉलोनी की रहने वाली महिला निर्मला क्षेत्री ने बताया कि बीते शनिवार को वह दुकान में थीं। दुकान के बगल में ही एक कमरा भी है, जहां पर मोबाइल रखा हुआ था। इसी दौरान जावेद नाम का युवक दुकान पर आया। महिला ने शक जताया है कि जावेद उसका मोबाइल चोरी करके ले गया।
यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनाकर बेची बहन की पैतृक संपत्ति, नौ के खिलाफ मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।