अश्लील वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार युवक में कोरोना की पुष्टि, एक रात हवालात में भी रहा था आरोपित
Coronavirus तपोवन और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अश्लील वीडियो विज्ञापन प्रकरण में गिरफ्तार फोटग्राफर कोरोना पॉजिटिव मिला है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2020 10:42 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। Coronavirus थाना मुनिकीरेती के तपोवन और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अश्लील वीडियो विज्ञापन प्रकरण में गिरफ्तार फोटग्राफर कोरोना पॉजिटिव मिला है। दरअसल, उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने से पहले अस्पताल में उसका कोरोना रेपिड टेस्स कराया गया, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाया गया।
आपको बता दें कि मुनीकीरेती पुलिस ने गुरुवार को तपोवन निवासी विनोद पुत्र श्याम सिंह निवासी को अश्लील वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपित का श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर में कोरोना रेपिड टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती ने नरेंद्र नगर स्थित न्यायालय को दी। इसपर जमानती अपराध होने के कारण न्यायालय ने उसे जमानत दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने कोरोना संक्रमण के कारण आरोपित को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर ऋषिलोक में भर्ती कराया है। अभियुक्त रात में हवालात में रहा, जिस कारण इसके संपर्क में रहे और मुलजिम, ड्यूटी पर गए कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुश्तैनी संपति को लेकर हुए विवाद में गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कोतवाली में हड़कंपजानिए पूरा मामला
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो विज्ञापन वायरल हुआ था। यह वीडियो विज्ञापन विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल और तपोवन के एक होटल में शूट किया गया था। विज्ञापन में फिल्माए गए अश्लील दृश्यों को ज्यों का त्यों एक विदेशी महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस पर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई थी। इस मामले में नगर पालिका मुनिकीरेती के सभासद गजेंद्र सजवाण ने मुनिकीरेती थाने में अज्ञात विदेशी महिला और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मुनीकीरेती पुलिस ने बीते शुक्रवार को फ्रांसीसी महिला गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित घर से हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।