Move to Jagran APP

Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड पहुंची कोविड वैक्सीन की 50 हजार डोज, टीकाकरण को मिलेगी गति

Covid 19 Vaccination उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के चलते धीमी चल रही टीकाकरण की रफ्तार को कुछ हद तक गति मिलने वाली है। उत्तराखंड के लिए कोविड-19 वैक्सीन की 50 हजार डोज बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 11:12 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड पहुंची कोविड वैक्सीन की 50 हजार डोज।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Covid 19 Vaccination उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के चलते धीमी चल रही टीकाकरण की रफ्तार को कुछ हद तक गति मिलने वाली है। उत्तराखंड के लिए कोविड-19 वैक्सीन की 50 हजार डोज बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची है। वैक्सीन की कमी के कारण पूरे देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार वर्तमान में धीमी चल रही है। 

पिछले कुछ समय से तीसरे चरण में 18 प्लस आयुवर्ग का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है, जो निरंतर जारी है। जबकि 45 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण में दूसरी डोज और नए व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बार-बार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कोविड-19 वैक्सीन की 50 हजार डोज के 10 बॉक्स की खेप दिल्ली से इंडिगो के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट ऑथेरिटी के मुताबिक वैक्सीन की यह खेप निदेशालय एमएचएफडब्ल्यू उत्तराखंड की टीम के सुपुर्द कर दी गई है, जो राज्य के विभिन्न जनपदों में भेजी जाएगी। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट व युवाओं को दी खेल सामग्री

खैरीकलां के ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने क्षेत्र की 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना सुरक्षा किट और युवाओं को खेल सामग्री प्रदान की। आंगनबाड़ी की 10 कार्यकर्ता और 10 सहायिकाओं को करोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स, फेस शीट दिए गए। वहीं, गांव के युवा क्लब से जुड़े खेल प्रेमियों को वॉलीबॉल, बैटमिंटन, फुटबॉल और इंडोर गेम के लिए खेल सामग्री दी। इस दौरान ग्राम प्रधान कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका करोना वॉरियर्स के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमें भी निभानी चाहिए। 

उन्होंने युवाओं से नशे की बुरी लत से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में मानसिक ताकत बढ़ाने वाले इंडोर खेलों पर जोर दें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र पीयूष अग्रवाल, उनके जनसंपर्क अधिकारी राजेश थपलियाल, सावित्री दूमोगा, कविता राणा, लक्ष्मी देवी, समा देवी, धन्ना सेमवाल, सुमन सेमवाल, मीना रावत, प्रकाशी देवी, लक्ष्मी रतूड़ी, चंद्रकला, रीता रावत, रीना राणा, कुशवंती कलूड़ा, माला देवी सुंदरा रावत, सीता आदि रहे।

यह भी पढ़ें- यमकेश्वर की झेड़ ग्राम पंचायत कई ग्रामीण बुखार से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।