Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ पार, यहां देखें वैक्सीनेशन की पूरी स्थिति
Covid 19 Vaccination कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। राज्य में अब तक वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि 18 साल से अधिक आयु के तकरीबन 94 फीसद व्यक्तियों को पहली खुराक लग गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 11:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Covid 19 उत्तराखंड ने कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। राज्य में अब तक वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि 18 साल से अधिक आयु के तकरीबन 94 फीसद व्यक्तियों को पहली खुराक लग गई है। सोमवार को भी प्रदेश में 1077 केंद्रों पर 74 हजार 572 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। देहरादून में सबसे अधिक साढ़े 13 हजार व्यक्तियों को टीका लगा। राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। पिछले कुछ वक्त में जिस तरह टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है, उससे लक्ष्य तक दिसंबर से पहले भी पहुंचा जा सकता है।
उत्तराखंड में टीकाकरण की स्थिति कुल खुराक: 1,00,30,120
प्रथम खुराक: 72,43,235दूसरी खुराक: 27,86,885
महिलाओं को लगी खुराक: 51,62,789
पुरुषों को लगी खुराक: 48,63,560कोविशील्ड की खुराक: 93,72,208कोवैक्सीन की खुराक: 6,56,013स्पूतनिक की खुराक: 1,89960 साल से अधिक के व्यक्तियों को लगी खुराक: 18,45,43845-60 साल के व्यक्तियों को लगी खुराक: 25,33,84918-44 साल के व्यक्तियों को लगी खुराक: 56,50,833किस जिले में लगी कितनी खुराक देहरादून: 20,30,597
हरिद्वार: 18,24,298ऊधमसिंह नगर: 15,73,458नैनीताल: 9,88,348पौड़ी: 5,99,237अल्मोड़ा: 5,34,920टिहरी: 5,18,327पिथौरागढ़: 4,32,552चमोली: 4,06,377उत्तरकाशी: 3,39,751बागेश्वर: 2,74,917चंपावत: 2,62,001रुद्रप्रयाग: 2,45,337मोहम्मदपुर पांडा में मिले डेंगू के दो केस, एक रुड़की में रुड़की शहर से देहात तक डेंगू का प्रकोप अब बढ़ने लगा है। रुड़की तहसील में डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं, दो मामले मोहम्मदपुर पांडा के हैं जबकि एक मंदाकनी कालोनी है। पिछले कुछ समय से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू की वजह से अब तक दो की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर जाकर जांच-पड़ताल भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 सैंपल की जांच की गई थी। इस दौरान मोहम्मदपुर पांडा में दो मामले डेंगू के मिले है। जबकि एक मामला शहर का है। मंगलवार को जिले से टीम जाकर गांव का सर्वे करेगी। वहीं, सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
साप्ताहिक बंदी पर कस्बे को कराया गया सेनेटाइज हरिद्वार के कस्बा झबरेड़ा में साप्ताहिक बंदी रहती है। इसके चलते सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पूरे बाजार को सैनिटाइज कराया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नगर पंचायत की ओर से समय-समय पर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से बचाने के लिए भी कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कस्बे में इस संबंध में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, छह जिलों में एक भी मामला नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।