खराब प्रदर्शन पर सीपीयू से 19 दारोगा और चार सिपाही हटाए
ट्रैफिक संचालन में खराब प्रदर्शन पर दून समेत चार जिलों से सीपीयू के 19 दारोगा और चार सिपाही हटा दिए हैं।
By Edited By: Updated: Tue, 18 Dec 2018 11:55 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। ट्रैफिक निदेशालय ने नया साल आने से पहले सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्रैफिक संचालन में खराब प्रदर्शन पर दून समेत चार जिलों से सीपीयू के 19 दारोगा और चार सिपाही हटा दिए हैं। इनकी जगह फिलहाल 12 नए दारोगा और 10 सिपाहियों की तैनाती के आदेश कर दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद सीपीयू को तय गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में आधुनिक पुलिस के रूप में तैयार की गई सीपीयू अपने उद्देश्यों पर खरी नहीं उतर रही है। सिर्फ चालान करने तक सीमित सीपीयू की भूमिका पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। अपराध एवं कानून व्यवस्था में सीपीयू ट्रैफिक और थाना-चौकी पुलिस से स्वयं को अलग रखती है। उसका उपयोग पुलिस के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं हो रहा है। इन शिकायतों को देखते हुए ट्रैफिक निदेशालय ने सीपीयू के कामकाज की समीक्षा की तो उसमें प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अब ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने देहरादून के 12, हरिद्वार के तीन, रुद्रपुर के तीन, हल्द्वानी के चार और काशीपुर के एक सीपीयू कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें टीम से हटाने के आदेश दिए हैं। इन सभी को उनकी मूल तैनाती में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हटाए गए सीपीयू कर्मियों की जगह चमोली, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, आइआरबी दो, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर से 12 दारोगा और 10 सिपाहियों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं। इन सभी का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। इन सभी को एक माह का गहन प्रशिक्षण के बाद तैनाती दी जाएगी।
सीपीयू में कहां कितनी तैनाती देहरादून- 56 , हरिद्वार- 37, रुद्रपुर- 34, काशीपुर- 25, हल्द्वानी- 34
यह भी पढ़ें: आइआइटी में उत्पीड़न मामलों की जांच एसआइटी करेगीयह भी पढ़ें: खुद को राष्ट्रपति का योग सलाहकार बताने वाला गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।