Move to Jagran APP

चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने वाले सावधान, उत्तराखंड सरकार ने जारी किए आदेश; मोबाइल प्रतिबंध को लेकर भी अपडेट

इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान देखने में आ रहा है कि चारों धाम के मंदिर परिसर में वीडियो बनाने और इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने की होड़ मची हुई है। इस कारण वीडियोग्राफी करने वाले स्थान पर काफी भीड़ एकत्र हो जाती है। इससे अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। इसे देखते हुए सरकार ने इसे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।

By Vikas gusain Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 16 May 2024 08:15 PM (IST)
Hero Image
चारों धाम के मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाना प्रतिबंधित
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। अब चारों धाम में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में कोई भी श्रद्धालु वीडियोग्राफी नहीं कर सकेगा और इंटरनेट मीडिया के लिए रील नहीं बना सकेगा।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील बनाना प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने सचिव संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला विभाग को इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान देखने में आ रहा है कि चारों धाम के मंदिर परिसर में वीडियो बनाने और इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने की होड़ मची हुई है। इस कारण वीडियोग्राफी करने वाले स्थान पर काफी भीड़ एकत्र हो जाती है। इससे अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती है।

इसे देखते हुए सरकार ने इसे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि परिसर में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित नहीं होगा, यद्यपि इससे मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील नहीं बनाई जाएगी।

इससे पहले सुबह मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर के 200 मीटर दायरे में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित करने की बात कही थी। दोपहर में मुख्यमंत्री की बैठक के बाद मोबाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित नहीं करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य सचिव ने सचिव परिवहन को पत्र लिखकर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार ही ट्रिप कार्ड आइडी जारी करने को कहा है।

सचिव परिवहन को लिखे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम में व्यावसायिक वाहनों के जरिये जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रिप कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई, ताकि धामों में भीड़ नियंत्रण में कोई असुविधा न हो। ट्रिप कार्ड बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रिप कार्ड यात्रियों की पंजीकरण तिथि के अनुसार ही जारी किए जाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।