सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी, दून के दो मैदान में होंगे मुकाबले
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में मार्च 2020 में देहरादून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें चारों जोन की टीमे हिस्सा लेंगी।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 08:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में मार्च 2020 में देहरादून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसका जिम्मा बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को सौंपा है। विज्जी ट्रॉफी में चारों जोन ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व साउथ की टीमें हिस्सा लेंगी।
बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बीसीसीआई के घरेलू सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी, पुरुष अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, कूच बेहार ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी के बाद अब सीएयू को बीसीसीआई के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विज्जी ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल रहा है। मार्च 2020 में दून के मैदानों पर चारों जोन की टीमों के बीच विज्जी ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इसके लिए प्रस्तावित फिक्चर भी जारी कर दिया। विज्जी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 19 से 23 मार्च तक लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि 25 मार्च को नॉकआउट मैच खेला जाएगा। विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी से जहां सीएयू के कद में बढ़ोतरी होगी, वहीं उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय फलक पर चमकेगा।
उत्तराखंड के मैदानों पर दिखाया भरोसा बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष महिम वर्मा के मुताबिक, सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई की नई टीम ने सीएयू व उत्तराखंड के मैदानों पर भरोसा दिखाकर विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी दी है। देहरादून में विज्जी ट्रॉफी का सफल आयोजन कराया जाएगा।
टूर्नामेंट के लिए मैदान अभी फाइनल नहींविज्जी ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मैदान का चुनाव कर रही है। हालांकि अभी इन पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। विज्जी ट्रॉफी के मैच दून के दो मैदानों पर होने हैं।
यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफीः उत्तराखंड और हरियाणा के बीच मुकाबला ड्राऐसे में सीएयू के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मैदान फाइनल है, जबकि अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी व तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में से एक मैदान को फाइनल किया जाना है। जल्द ही इस पर निर्णय लेकर बीसीसीआई को सूचित किया जाना है।
यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने हरियाणा पर बनाई बढ़त Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।