उत्तराखंड के क्रिकेटर शाश्वत रावत इंडिया अंडर 19 टीम में चयनित
उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर शाश्वत रावत का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है। वह श्रीलंका में तीन से 15 सितंबर तक होने वाले यूथ एशिया कप में भाग लेंगे।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 01:39 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर शाश्वत रावत का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है। श्रीलंका में तीन से 15 सितंबर तक होने वाले यूथ एशिया कप के लिए बीसीसीआई की ऑल इंडिया जूनियर चयन कमेटी ने टीम की घोषणा की है।
श्रीलंका में सितंबर में यूथ एशिया कप 2019 का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा की है। टीम में हरिद्वार निवासी दाएं हाथ के बल्लेबाज शाश्वत रावत को भी जगह दी गई है।
मूल रूप से अल्मोड़ा के निवासी शाश्वत रावत अपनी मां डा. नर्मदा रावत के साथ हरिद्वार में रहते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई की। इस दौरान क्रिकेट कोच पवन पाल से क्रिकेट की कोचिंग लेने के बाद शाश्वत रावत ने बड़ौदा का रुख किया था।बड़ौदा के लिए खेल रहे शाश्वत इससे पहले इंडिया ए टीम में भी चुने गए थे। घरेलू सत्र के प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारतीय टीम में किया गया है। शाश्वत रावत के कोच रहे पवन पाल ने बताया कि शाश्वत बेहतरीन बल्लेबाज है। मौजूदा समय में शाश्वत इंडिया अंडर-19 के साथ इंग्लैंड में है। जहां भारत, बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता को लेकर कवायद तेज, जल्द स्पष्ट होगी स्थितियह भी पढ़ें: प्रशासकों की समिति को कोर्ट के डर से उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता में देरीयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट की मान्यता पर असमंजस में बीसीसीआइ Dehradun Newsअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।