घरेलू सत्र की तैयारी में जुटे उत्तराखंड के क्रिकेटर, पढ़िए पूरी खबर
बीसीसीआइ के यूएई में आइपीएल कराने की घोषणा के बाद से प्रदेश के क्रिकेटरों में अभ्यास को लेकर उत्साह बढ़ गया है। लंबे समय से घरों में बंद खिलाड़ी भी मैदान में पसीना बहा रहे हैं।
By Edited By: Updated: Thu, 13 Aug 2020 05:58 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बीसीसीआइ की ओर से यूएई में आइपीएल कराने की घोषणा के बाद से प्रदेश के क्रिकेटरों में अभ्यास को लेकर उत्साह बढ़ गया है। कोरोना के चलते लंबे समय से घरों में बंद खिलाड़ी भी मैदान में पसीना बहाने लगे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआइ नवंबर में अपना घरेलू सत्र शुरू करने जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते खेल से जुड़े रहने के लिए खिलाड़ियों ने घर में रहकर निरंतर अभ्यास किया, लेकिन आइपीएल की घोषणा होते ही वह मैदान में तैयारी शुरू कर चुके हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि आइपीएल के बाद बीसीसीआइ का घरेलू सत्र शुरू हो सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार से जल्द ही अनुमति ली जाएगी। करनवीर कर रहे हैं एसीए में प्रैक्टिस उत्तराखंड सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (एसीए) में अभ्यास शुरू किया है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए करनवीर बॉलिंग मशीन के साथ अभ्यास कर रहें हैं। इनके अलावा सीनियर टीम के तेज गेंदबाज सन्नी राणा व धनराज शर्मा भी इसी एकेडमी में तैयारी कर रहे हैं। अभ्यास में जुटे दीपक धपोला उत्तराखंड सीनियर टीम के तेज गेंदबाज दीपक धपोला इन दिनों मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। पिछले सत्र में घुटने की चोट के कारण धपोला टीम से दूर रहे, लेकिन वह अब फिट हैं और लॉकडाउन से ही अपने गृहनगर बागेश्वर में हैं। वहीं वह तैयारी में जुटे हैं।
दीपक ने बताया कि प्रैक्टिस के लिए वह अपने कोच राजकुमार शर्मा से संपर्क में हैं। शर्मा उन्हें फोन पर ही गाइड कर रहें हैं। कैंप शुरू होने का इंतजार उत्तराखंड के क्रिकेटरों को सीएयू की ओर से आयोजित होने वाले कैंप का इंतजार है। खिलाड़ी करनवीर कौशल, सन्नी राणा, दीपक धपोला ने बताया कि कैंप में उत्तराखंड सीनियर टीम के कोच वसीम जाफर ट्रेनिंग देने आते हैं तो और भी सीखने को मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।