Move to Jagran APP

OLX में विज्ञापन देकर घर पर रखा नौकर, दूसरे दिन ही कर दिया कांड, सुबह उठे मालिक तो पैरों तले खिसकी जमीन

Crime in Dehradun इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देने के बाद नौकर तो मिला लेकिन वह दूसरे दिन ही घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो गया। डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके भट्ट ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 10 Feb 2023 10:07 AM (IST)
Hero Image
Crime in Dehradun: आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Crime in Dehradun: इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देने के बाद नौकर तो मिला, लेकिन वह दूसरे दिन ही घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घर में काम करने वाले एक नौकर की तलाश थी

नरेंद्र बंसल निवासी अरविंद मार्ग डालनवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें घर में काम करने वाले एक नौकर की तलाश थी। उन्होंने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया।

10 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर घर पर रखा

22 जनवरी को उन्हें एक फोन आया। व्यक्ति ने अपना नाम मोहित निवासी कुलसारी, चमोली बताया। उसने कहा कि वह काम करने का इच्छुक है। इस पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नरेंद्र ने उसे रख लिया।

नौकरी करने चार फरवरी की रात घर आ गया था नरेंद्र

मोहित ने अपना आधार कार्ड वाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेजा था और नौकरी करने के लिए चार फरवरी की रात नरेंद्र के घर भी आ गया।

रात को वहां सोने के बाद उसने पांच जनवरी को काम किया, लेकिन छह जनवरी की शाम को वह बिना बताए कहीं चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसके नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला।

सोने का ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी व पर्स से आठ हजार रुपये गायब मिले

जब घर के कमरे में जाकर देखा तो वहां उसका सामान भी नहीं था। संदेह होने पर नरेंद्र ने घर में रखे गहने व अन्य सामान चेक किए तो सोने का ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी व पर्स से आठ हजार रुपये गायब मिले।

डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके भट्ट ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।