Move to Jagran APP

किटी की रकम हड़पने का आरोप, जमकर हंगामा Dehradun News

देहरादून में किटी कमेटी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि किटी संचालक दंपती सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है।

By Edited By: Updated: Sun, 15 Sep 2019 10:18 AM (IST)
Hero Image
किटी की रकम हड़पने का आरोप, जमकर हंगामा Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। किटी कमेटी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि किटी संचालक दंपती सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। शनिवार को किटी में निवेश करने वाले आरोपित दंपती के घर पहुंचे। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले में आरोपित दंपती के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है।पुलिस के अनुसार इंटक नेता ट्विंकल अरोड़ा निवासी इंद्रापुरम की ओर से तहरीर दी गई है। उनका आरोप है कि जीएमएस रोड निवासी एक दपंती पिछले तीन-चार साल से किटी चला रहा था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मोटी रकम लगा रखी है। कुछ लोगों की किटी की अवधि पूरी होने के बाद जब वह रकम वापस मांगने लगे तो दंपती ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि दंपती पिछले कई दिनों से घर से गायब है। वहीं लोग अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

इंस्पेक्टर पटेलनगर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देहरादून में किटी-कमेटी के नाम पर इस साल करोड़ों डकारने के कई मामले सामने आए। इनमें नगर कोतवाली, डालनवाला व नेहरू कॉलोनी में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दो दंपती पिछले कई हफ्ते से जेल में हैं और उनके खिलाफ पुलिस गैंगेस्टर तक की कार्रवाई कर चुकी है।

न लगाएं किटी-कमेटी में पैसे 

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि लोगों को लगातार इस बात के लिए जागरुक किया जा रहा है कि वह किटी-कमेटी में पैसे न लगाएं। निवेश के और भी कई तरीके हैं, लेकिन लोग किटी-कमेटी संचालकों झांसे में आकर जीवन भर की कमाई गंवा देते हैं।

यह भी पढ़ें: पांच डाक्टरों से हाईप्रोफाइल ठगी, जेएंडके पुलिस से साधा संपर्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।