Move to Jagran APP

लोकरंगों से सराबोर दून, अनेकता में एकता का संदेश, पढ़िए पूरी खबर

राज्य स्थापना दिवस पर दून न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों के लोकरंगों में सराबोर रहा।

By Edited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 09:28 AM (IST)
Hero Image
लोकरंगों से सराबोर दून, अनेकता में एकता का संदेश, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य स्थापना दिवस पर दून न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों के लोकरंगों में सराबोर रहा। परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में दून में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये अनेकता में एकता का संदेश दिया। इससे पहले संस्कृति विभाग की पहल पर निकाली गई सांस्कृतिक रंग यात्रा में राज्य के पारंपरिक ढोल-दमाऊ और रणसिंघा वादकों ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरीं तो पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा नॉर्थ जोन कल्चरल सोसायटी के अलावा विभिन्न राज्यों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

लोकविरासत से रूबरू कराने के मकसद से राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में 'भारत-भारती उत्सव' हुआ। इसमें दून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के छात्र- छात्राओं ने तमाम प्रदेशों की लोकसंस्कृति की छटा बिखेरी। इसकी शुरुआत यूपीईएस के विद्यार्थियों की प्रस्तुति 'भांगड़ा' से हुई। डॉल्फिन विवि की मिजोरम की 'चिराऊं नृत्य' डीपीएस की 'साउथ इंडियन हार्वेस्ट फेस्टिवल', ग्राफिक एरा विवि की नेपाली नृत्य 'मारूनी', उत्तरांचल विवि की मणिपुरी 'थावल चौंगा' की प्रस्तुतियों ने ध्यान आकर्षित किया। 

डीआइटी विवि के विद्यार्थियों ने 'कलर्स आफ इंडिया' की प्रस्तुति के जरिये देश के विभिन्न प्रांतों के नृत्य की झलक पेश की। ग्राफिक एरा विवि ने 'देवस्थली' की प्रस्तुति के जरिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक थाती पेश की। इसके अलावा बीएफआइटी की मिजोरम के नृत्य, डॉल्फिन विवि की लावणी, डीआइटी की रोंगाली बिहू, कोट इंजीनियङ्क्षरग हरिद्वार की हिप-हाप की प्रस्तुतियां भी बेहतर रहीं। इससे पहले, सुबह पवेलियन ग्राउंड से निकाली गई  रंगयात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

राजनाथ के स्वागत में 'नमो नाद'

स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में जब मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ पहुंचे तो राज्य के 120 पारंपरिक ढोल-दमाऊ व रणसिंघा वादकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे  कलाकारों ने नमो नाद की प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें: वित्तीय, शैक्षिक, औद्योगिक तरक्की से ही विकास संभव: राज्यपाल

विकास पुस्तिका का विमोचन

मुख्य समारोह के दरम्यान सूचना विभाग की विकास पुस्तिका 'उत्तराखंड प्रगति के पथ पर' और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की वर्ष 2018-19 की प्रगति रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग की ओर से अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को 50-50 हजार की राशि के चेक भी प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, समान नागरिक संहिता का आ गया है समय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।