Move to Jagran APP

देहरादून में ग्राहक ने कर दी ओवर रेटिंग की शिकायत, गुस्साए ठेका कर्मचारियों ने किया ऐसा सलूक

देहरादून के मातावाला बाग के पास शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत करने को लेकर विवाद हो गया। ठेके के कर्मचारियों ने ग्राहक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बाजार चौकी ले आई।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 09:43 AM (IST)
Hero Image
देहरादून में ग्राहक ने कर दी ओवर रेटिंग की शिकायत।
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून के मातावाला बाग के पास शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत करने को लेकर विवाद हो गया। ठेके के कर्मचारियों ने ग्राहक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बाजार चौकी ले आई। वहां भी देर रात तक हंगामा चलता रहा। 

दअसल, रविवार रात करीब 10 बजे ठेके पर एक युवक शराब लेने पहुंचा। आरोप है कि एक बोतल पर 20 रुपये अधिक लिए जाने पर उसने आपत्ति जताई तो कर्मचारी उसे पीटने लगे। एसआइ मनोज भट्ट ने बताया कि वार्ता की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। 

गिल्ली-डंडा खेल रहे बच्चे को पड़ोसी ने पीटा

गिल्ली-डंडा खेल रहे एक बच्चे को पड़ोसी ने पीट दिया। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी और पीड़ित बच्चा अलग-अलग समुदाय से हैं। विवाद बढऩे पर एक समुदाय के लोग अपने धार्मिक स्थल पर जमा हो गए। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर वसंत विहार थाना इंचार्ज नत्थीलाल उनियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोग को शांत कराया। थाना इंचार्ज ने बताया कि पीडि़त परिवार की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों को सोमवार को थाने बुलाया गया है। 

कोर्ट के आदेश पर दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली में रविवार को मेहूंवाला माफी निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित शीतल प्रसाद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 20 जून 2020 को कामिल राव और उसके भाई मुर्तजा ने उनके साथ गाली-गलौज की। जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया। उनकी पत्नी और पिता को धमकाया और घर का सामान बाहर फेंक दिया। 

यह भी पढ़ें: हरिद्वार: सेना पर पथराव मामले में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष समेत ढाई सौ पर मुकदमा, ये भी लगे आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।