Move to Jagran APP

उत्तराखंड में बढ़ रहे ठगी के मामले, अब संस्कृत शिक्षा परिषद की बनाई फर्जी वेबसाइट

उत्तराखंड में ठगी के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर ठगों ने संस्कृत शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बना डाली। इस मामले में पुलिस ने परिषद के सचिव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 24 Mar 2021 05:26 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में बढ़ रहे ठगी के मामले, अब संस्कृत शिक्षा परिषद की बनाई फर्जी वेबसाइट।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में ठगी के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर ठगों ने संस्कृत शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बना डाली। इस मामले में पुलिस ने परिषद के सचिव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस को इस वेबसाइट के जरिये ठगी की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वेबसाइट का पर्दाफाश होने के बाद अब पीडि़तों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। 

क्षेत्राधिकारी (सीओ) नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी के अनुसार, संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी ने शिकायत में बताया था कि किसी ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट ussp.org.in बना ली है। इससे संस्कृत शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sanskritdeucation.uk.gov.in है।

फर्जी वेबसाइट के प्रथम पेज पर परिषद की वेबसाइट से फोटोग्राफ, महत्वपूर्ण शासनादेश, अधिनियम आदि कॉपी किए गए हैं। साथ ही परिषद का पता और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के लोगो का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आशंका जताई थी कि फर्जी वेबसाइट संचालित करने वाले आपराधिक कृत्यों व फर्जी प्रमाण पत्र निर्माण में लिप्त हो सकते हैं। वेबसाइट में परीक्षा, पूरक परीक्षा, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, अंकपत्र, माइग्रेशन, पंजीकरण कार्ड, पुन: मूल्यांकन आदि के शुल्क भी प्रकाशित हैं।

आठ पेटी शराब के साथ एक पकड़ा

वसंत विहार थाना पुलिस ने आठ पेटी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को घिसरपड़ी में चेकिंग के दौरान एक कार चालक को रोका गया। चेकिंग करने पर कार से शराब व 17 हजार रुपये बरामद किए। आरोपित की पहचान पंकज गोयल निवासी मालियान मोहल्ला के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को सीज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें-बैंक से 16.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।