देहरादून में चार लोग हुए ठगी का शिकार, साइबर ठग ने कहीं बिजली कनेक्शन काटने…तो कहीं कोरियर के नाम पर ऐंठे ढाई लाख
Dehradun Crime News शिकायतकर्ता ने बताया कि बहन अर्चना नेगी ने अपने दिए नंबर पर फोन किया तो ठग ने कहा कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है और बिल अपडेट करने के लिए उसने गूगल प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप व इलेक्ट्रिसिटी बल अपडेट नाम की एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद गूगल पे से 10 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा और...
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime News: साइबर ठगों ने चार विभिन्न मामलों में चार लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए उनसे ढाई लाख रुपये ठग लिए। अमित सिंह नेगी निवासी बालावाला रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया कि आपका बिजली का बिल अपडेट न होने के कारण आपका बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है। अपना बिजली का बिल अपडेट करने के लिए संपर्क करने को कहा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बहन अर्चना नेगी ने अपने दिए नंबर पर फोन किया तो ठग ने कहा कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है, और बिल अपडेट करने के लिए उसने गूगल प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप व इलेक्ट्रिसिटी बल अपडेट नाम की एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद गूगल पे से 10 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा और थोड़ी ही देर में उनके खाते से 48,500 रुपये कट गए। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहन के एक्सीडेंट की बात कहकर ठगे 50 हजार रुपये
वहीं भूतपूर्व सैनिक भरत सिंह रावत निवासी शिवाजी एंक्लेव वाणी विहार, रायपुर ने बताया कि उन्हें छह दिसंबर को वाट्सएप पर फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि वह प्रकाश कटोच बोल रहा है। वाट्सएप पर डीपी भी सैनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश कटोच की लगी थी जोकि उनके पूर्व परिचित अधिकारी हैं।फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी बहन का ऋषिकेश के पास एक्सीडेंट हो गया है इसलिए उसे तत्काल मदद की जरूरत है। ठग ने उनसे 50 हजार रुपये गूगल-पे से मंगवा लिए और उसके बाद संपर्क करना बंद कर दिया।
दूसरी ओर दिलीप मिश्रा निवासी कैनाल रोड़, किशनपुर ने बताया कि उन्होंने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया, जोकि कोरियर के माध्यम से पहुंचना था। उन्होंने कोरियर का ट्रैक चेक करने के लिए गूगल पर नंबर ढूंढकर पता किया जोकि लखनऊ में होना बताया गया। दो दिन बाद भी कोरियर नहीं मिला तो उन्होंने गूगल पर जाकर स्पीड पोस्ट ट्रेकिंग वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक किया।
कोरियर मंगवाना है तो ऑनलाइन 10 रुपये करना होगा जमा
इसी दौरान उन्हें फोन आया कि आपका कोरियर पहुंच गया था, आपको फोन किया गया, लेकिन आपने फोन नहीं उठाया। इसलिए कोरियर रिटर्निंग में डाल दिया गया है। कोरियर वापस मंगवाना है तो 10 रुपये आनलाइन फीस जमा करनी होगी। ठग ने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक किया तो उसमें एक ऐप खुला और एक रुपये जमा करने का फार्मेट आया तो उन्होंने 10 रुपये यूपीआइ के माध्यम से आनलाइन पेंमेट किया। इसके बाद उनके खतो से एक लाख रुपये कट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।