Dehradun City-Crime: साइबर ठगों ने सेना के मेजर से ठग लिए डेढ़ लाख रुपये, पढ़िए पूरी खबर
ट्रेन का टिकट कन्फर्म करने के नाम पर साइबर ठगों ने सेना के मेजर से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। आइएमए में तैनात मेजर अनुज यादव ने इस संबंध में शिकायत की। इस प्रकरण में कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 09:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। ट्रेन का टिकट कन्फर्म करने के नाम पर साइबर ठगों ने सेना के मेजर से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। इस प्रकरण में कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में तैनात मेजर अनुज यादव को निजी कार्य से कहीं जाना था। इसके लिए उन्होंने ट्रेन में टिकट आरक्षित कराया। हालांकि, उस समय आरक्षण कन्फर्म नहीं हुआ। इसके बाद तीन जुलाई को आरक्षण की स्थिति जानने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर रेलवे का फोन नंबर सर्च कर उस पर फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें आरक्षण कन्फर्म करने का झांसा देकर एक अन्य व्यक्ति का फोन नंबर दिया। मेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो रेलवे का एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इसके लिए उस शख्स ने एक लिंक भेजा। मेजर ने जैसे ही लिंक खोला, उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल गए।
39 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तारदेहरादून के नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने 39.20 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम जोगीवाला में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 20.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान सचिन कश्यप निवासी रानीपोखरी के रूप में हुई है। वहीं जोगीवाला चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान आरोपित पद्म सिंह रावत निवासी दीपनगर को 10.40 और सावेज निवासी राजीव नगर को 8.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
बाइक चोरी का आरोपित गिरफ्तारदेहरादून के रायपुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 24 जून को जावेद हसन निवासी रायपुर देहरादून दी तहरीर में 13 जून की रात को विशाल द्विवेदी निवासी महादेव कालोनी सिडकुल हरिद्वार पर घर से मोटरसाइकिल चोरी करके फरार होने का आरोप लगाया था। जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।