Move to Jagran APP

देहरादून में साइबर ठगों ने उड़ाई सात लाख की रकम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

देहरादून में साइबर ठगों ने दो लोगों ने करीब सात लाख की रकम ठग ली। पहला मामला मसूरी रोड आर्केडिया का है। यहां महिला से पांच लाख की ठगी की। वहीं दूसरा मामला नेहरू कालोनी क्षेत्र का है। पु‍लिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 11:47 PM (IST)
Hero Image
दून में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इसका शिकार बन रहा है। ये स्थिति तब है जब पुलिस प्रशासन साइबर ठगों पर शिकंजा कसने का दावा कर रहा है। शुक्रवार को भी शहर में दो व्यक्तियों से करीब सात लाख रुपये की ठगी हुई।

पहला मामला मसूरी रोड आर्केडिया राजपुर क्षेत्र का है। यहां अमेजन कंपनी में कमीशन की नौकरी के नाम पर ठगों ने मोनालिसा बैनर्जी नाम की महिला से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को उन्हें मुंबई महाराष्ट्र की एबी कंपनी की ओर से एक मैसेज मिला, जिसमें अमेजन में कमीशन पर नौकरी करने की बात कही गई। जब उन्होंने इस मैसेज में आए लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर काल करने के बाद ज्योति नाम की युवती से उसकी बात हुई। युवती ने उन्हें अमेजन में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही।

युवती की बातों में विश्वास करते हुए उन्होंने बताए गए बैंक खाते में पहले तीन हजार और इसके बाद पांच हजार रुपये जमा कर दिए। धीरे-धीरे उनकी डिमांड बढ़ती गई और 12 अगस्त तक उन्होंने पांच लाख जमा कर दिए। इस पर युवती ने जमा रकम के बदले सात लाख 32 हजार रुपये वापस करने की बात कही साथ ही रकम भेजने के लिए भी कहती रही। ठगी का एहसास होने पर महिला ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। जांच के बाद राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी घटना नेहरू कालोनी क्षेत्र की है। यहां कुंदन सिंह रावत निवासी मोथरोवाला ने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया राजपुर रोड शाखा में है। यहां से उन्हें क्रेडिट कार्ड इश्यू करने की बात कहकर अधूरा फार्म भरवा दिया गया। उन्हें बताया गया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट 80 हजार रुपये होगी और उन्हें हर साल पांच सौ रुपये जमा करना होगा। क्रेडिट कार्ड इश्यू होने के बाद उनके खाते से छह हजार रुपये कट गए और क्रेडिट लिमिट एक लाख 71 हजार हो गई।

इसके बाद कुंदन सिंह ने क्रेडिट कार्ड ब्लाक करवा दिया और बैंक से खाते से काटी गई धनराशि वापस करने को कहा। जिस पर कुछ समय बाद उनके घर के पते पर बिना अप्लाई किए दूसरा क्रेडिट कार्ड पहुंच गया जिसे उन्होंने एक्टिवेट नहीं किया। बीते 23 जुलाई को उन्हें क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि खाते से जो धनराशि कटौती हुई है उसे वह वापस कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद उनके खाते से एक लाख 70 हजार रुपये कट गए। नेहरू कालोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-देह व्यापार के गंदे धंधे का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिली तीन महिलाएं और दो पुरुष; गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।