Move to Jagran APP

ट्रांसपोर्टरों ने दून से लखीमपुर तक दौड़ाई डग्गामार बस, परिवहन विभाग ने की सीज

ट्रांसपोर्टरों ने दून से लखीमपुर तक डग्गामार बस दौड़ा दी। इस पर यह बस सीज कर यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:48 AM (IST)
Hero Image
ट्रांसपोर्टरों ने दून से लखीमपुर तक दौड़ाई डग्गामार बस, परिवहन विभाग ने की सीज
देहरादून, जेएनएन। जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग और रोडवेज अधिकारियों की नाक के नीचे ट्रांसपोर्टरों ने दून से लखीमपुर तक डग्गामार बस दौड़ा दी। इस पर यह बस सीज कर यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।

आइएसबीटी पर चेकिंग चलने की वजह से अब डग्गामार बसों का संचालन दूसरे स्थान से किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पकड़ी गई इस बस का संचालन हर्रावाला से किया जा रहा था। बस में न तो रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात थे, ना ही फिटनेस, बीमा या चालक का लाइसेंस। इसमें 45 यात्री सवार थे और सभी से 500 रुपये प्रति सीट किराया लिया गया था। 

बस सीज होने पर किराया वापस न मिलने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे बाद यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से रवाना किया गया। वहीं, चेकिंग अभियान में आगरा जा रही एक एसी स्लीपर डग्गामार बस भी सीज की गई। इसके अलावा पांच टैक्सी मैक्सी कैब के चालान किए गए।

आइएसबीटी से सुबह से लेकर देर रात तक बेरोकटोक डग्गामार बसों का संचालन हो रहा है। दिल्ली, आगरा, गुडग़ांव, फरीदाबाद, जयपुर समेत लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ तक के लिए डग्गामार बसें संचालित होने की सूचना थी, लेकिन अधिकारियों को ये नहीं पता था कि दून से लखीमपुर खीरी और गोरखपुर तक के लिए अवैध बसों का संचालन हो रहा। 

इनके टिकट भी ऑनलाइन बिक रहे हैं। बस अड्डे के बाहर रोडवेज के परिचालकों के सामने ही डग्गामार बसों के परिचालक भी सवारी उठाते हैं, लेकिन परिवहन विभाग या रोडवेज इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा। शासन के आदेश पर आइएसबीटी और इसके आसपास से नियमित संचालित होने वाली डग्गामार बसों, टैक्सी-मैक्सी कैब और अन्य वाहनों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग के साथ ही रोडवेज की छह टीमें गुजरे शनिवार से चेकिंग कर रहीं हैं। इस दौरान आधा दर्जन डग्गामार बसें सीज हो चुकी हैं। इस बार हरिद्वार हाइवे पर डोईवाला में चेकिंग की गई। 

इस दौरान लखीमपुर जा रही साधारण बस यूपी-15-सिटी-4732) को सीज किया गया। बस दिल्ली निवासी किसी असलम चौधरी की बताई जा रही। इसी बीच पता चला कि बस अड्डे से कुछ दूरी पर एक डग्गामार एसी स्लीपर बस (यूपी-95टी-4153) आगरा जा रही है। जिस पर टीम तत्काल वहां पहुंची और बस सीज कर दी। 

न्यू कल्पना ट्रेवल्स महोबा की यह बस वाया हरिद्वार आगरा जा रही थी। जिसमें 12 सवारी मिलीं। इसमें महज दो आगरा की थीं, बाकी 10 हरिद्वार कीं। बस में 42 स्लीपर और आठ सीटें लगी थीं। इस बस में भी कोई दस्तावेज नहीं मिला। बस चालक का लाइसेंस भी फर्जी निकला। चेकिंग में एआरटीओ विकासनगर रत्नाकर सिंह, रोडवेज के एजीएम जेपी बडथ्वाल, केपी सिंह, हरेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह शामिल थे। इस दौरान भरतपुर राजस्थान से सवारी लेकर दून पहुची एक निजी बस का चालान भी किया गया। 

जारी रहे अभियान, सचिव से मिलेंगे

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अभियान समाप्त नहीं होना चाहिए। ये रोजाना चलना चाहिए। बल्कि इसे दोपहर और रात की दो शिफ्टों में चलाया जाए। इसके लिए आज यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन सचिव से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ें: गजबः लोडर के नंबर पर दौड़ती मिली स्लीपर कोच बस

यह भी पढ़ें: डग्गामार एसी बस सीज, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, नौ हजार फीस वाले कनेक्‍शन के लिए मांगे थे 39 हजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।