डेयरी पर छापा, 15 गोवंश मुक्त कराकर गो-सदन भेजे
पशुओं को प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन देने के मामले में कांवली रोड स्थित राजेंद्र डेयरी में छापा मारकर 15 गोवंश मुक्त करा लिए।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 08:37 PM (IST)
डेयरी पर छापा, 15 गोवंश मुक्त कराकर गो-सदन भेजे
जागरण संवाददाता, देहरादून: पशुओं को प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन देने के मामले में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कांवली रोड स्थित राजेंद्र डेयरी में छापा मारकर 15 गोवंश मुक्त करा लिए। पुलिस के संरक्षण में इन्हें नगर निगम के गो-सदन भेजा गया। उक्त मामले में डेयरी संचालक पर पूर्व में मुकदमा दर्ज है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम मुक्त कराए गए पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।पशु क्रूरता के बढ़ते मामलों व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य रुबीना नितिन अय्यर ने गत दिनों जिलाधिकारी सोनिका से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने शिकायत की कि कांवली रोड स्थित राजेंद्र डेयरी में पशुओं को न केवल आक्सीटोसिन लगाया जा रहा है, बल्कि उनके साथ क्रूर व्यवहार भी किया जा रहा है। रुबीना ने बताया कि मामले में गत वर्ष हुई शिकायत पर संबंधित डेयरी से प्रतिबंधित इंजेक्शन आक्सीटोसिन मिले थे, जिस पर पुलिस ने आरोपित संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोप है कि इसके बाद भी डेयरी में पशु क्रूरता का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार रात प्रशासन की टीम ने डेयरी में छापा मारकर वहां बंधे 15 गोवंश छुड़ा लिए। प्रशासन ने डेयरी संचालक को चेतावनी देकर पुलिस को मुकदमे से संबंधित विवेचना जल्द पूरी करने के आदेश दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।