दून में रामलीला कला समिति की आयोजित रामलीला में दशरथ मरण का मंचन, शोक में डूबी अयोध्या नगरी; आंसू नहीं रोक सके दर्शक
Ramlila 2023 श्री रामलीला कला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में दशरथ मरण से अयोध्या में शोक का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शक भी इन दृश्यों को देख आंसू नहीं रोक पाए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। रामलीला बाजार के रामलीला भवन में मंचन के दौरान वनवास जाने के बाद की लीला का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया।
By Sumit kumarEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 22 Oct 2023 09:15 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Ramlila 2023: श्री रामलीला कला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में दशरथ मरण से अयोध्या में शोक का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शक भी इन दृश्यों को देख आंसू नहीं रोक पाए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
रामलीला बाजार के रामलीला भवन में मंचन के दौरान वनवास जाने के बाद की लीला का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया। जिसमें राम के वनवास जाने की बात सुनकर राजा दशरथ को हृदय आघात हुआ। वह स्वर्गलोक को पधार गए। इसके बाद पूरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ जाती है सभी अयोध्यावासी शोक विलाप करते हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रू ,अरविंद गोयल, सोम प्रकाश शर्मा, हर्ष अग्रवाल, धन प्रकाश शर्मा, दयालचंद गुप्ता, सतीश कश्यप आदि रहे।
भावुक हुए दर्शक
उधर, श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर की ओर से रामलीला मंचन में चित्रकूट में राम-भरत मिलन का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शक भावुक हो गए। राजपुर के पंचायती धर्मशाला बिरगिरवाली के रामलीला सभागार में मंचन के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर किया। टस्ट्र के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार को शूर्पणखा लीला, खर-दूषण वध, रावण मारीच संवाद, सीता हरण व जटायु उद्धार लीला का मंचन होगा।डिजिटल स्क्रीन व बेहतर साउंड से और खास बना रामलील
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून की ओर से रामलीला में राम हनुमान मिलन, बाली वध का मंचन किया गया। पांडालों में दर्शकों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। दून विवि रोड स्थित आजाद मैदान में रामलीला की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की। कलाकारों के अभिनय की प्रस्तुति ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। बाली सुग्रीव युद्ध, राम हनुमान मिलाप के मंचन के दौरान डिजिटल स्क्रीन व बेहतर साउंड ने लीला को और भी खास बना दिया।
नरेश कुमार ने रावण, अतिम पंत ने राम, देवेंद्र नौडियाल ने लक्ष्मण, तपिंदर नौटियाल ने हनुमान, शिवानी नेगी ने सीता का किरदार निभाया। समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि 21 वर्ष के बाद टिहरी की रामलीला का देहरादून में मंचन देखने के लिए दूरदराज से भी लोग पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें - गंगोत्री व यमुनोत्री में तीर्थ यात्रियों का नया रिकार्ड, खिले हुए हैं व्यापारियों के चेहरे; कपाट बंद होने में 20 दिन शेष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।