Move to Jagran APP

डीएवी और एपीएस ने जीते इंडोर कबड्डी के मुकाबले

दबंग दिल्ली इंटर स्कूल इंडोर कबड्डी चैंपियनशिप में डीएवी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, श्री गुरु राम राय और आर्यन स्कूल जीते।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 17 Aug 2018 12:20 PM (IST)
डीएवी और एपीएस ने जीते इंडोर कबड्डी के मुकाबले
देहरादून, [जेएनएन]: समरवैली स्कूल में शुरू हुई दबंग दिल्ली इंटर स्कूल इंडोर कबड्डी चैंपियनशिप में डीएवी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, श्री गुरु राम राय और आर्यन स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

कबड्डी क्लब दबंग दिल्ली की ओर से समर वैली स्कूल में दबंग दिल्ली इंटर स्कूल इंडोर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में दून के 27 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। 

चैंपियनशिप का पहला मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और साईग्रेस इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। डीएवी पब्लिक स्कूल ने मुकाबले में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और 30-26 से मुकाबला जीत लिया।

दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और फ्लाई फोट पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। आर्मी पब्लिक स्कूल ने 36-18 से मुकाबले को जीत लिया। तीसरा मुकाबला श्री गुरु राम राय स्कूल, ईसी रोड और माउंट लिट्रा जी स्कूल के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में माउंट लिट्रा ने 41-14 से मैच जीत लिया। 

चौथा मुकाबला तुलाज इंटरनेशनल स्कूल और सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने 37-26 से मुकाबले को जीत लिया। पांचवां मुकाबला संत कबीर ऐकेडमी और श्री गुरु राम राय स्कूल, सहस्त्रधारा रोड के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में श्री गुरु राम राय स्कूल ने संत कबीर ऐकेडमी को 29-25 से शिकस्त दी। 

छठा मुकाबला आर्यन स्कूल और सारा देव इंटरमीडिएट कॉलेज के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में आर्यन स्कूल 40-13 से जीत गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कबड्डी प्रीमियर लीग की दबंग दिल्ली टीम के खिलाड़ी राजेश नरवाल, रविंद्र पहल, विशाल माने, शब्बीर बापू और जोगिंदर सिंह ने स्कूली खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल और केवी आइएमए ने जीते फुटबाल के मुकाबले

यह भी पढ़ें: इंडियन पब्लिक स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को हराकर जीता फुटबाल का खिताब

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ, सौरभ और अमन नेगी बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।