Coronavirus: अप्रैल में होंगी डीएवी और डीबीएस की आंतरिक परीक्षाएं Dehradun News
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्थगित डीएवी और डीबीएस पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं अगले माह कराने की उम्मीद है। एक अप्रैल के बाद आंतरिक परीक्षाओं की तिथि घोषित हो सकती हैं।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2020 12:31 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्थगित की गई डीएवी और डीबीएस पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं अगले माह कराए जाने की उम्मीद है। दोनों कॉलेजों में एक अप्रैल के बाद आंतरिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की जा सकती है।
डीएवी और डीबीएस पीजी कॉलेज में मार्च में आंतरिक परीक्षाएं कराने की तैयारी थी। लेकिन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और दून में इसके संक्रमण का एक मामला सामने आने कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही डीएवी और डीबीएस में आंतरिक परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गईं। दोनों कॉलेजों में करीब 14 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षिक व अन्य गतिविधियां 31 मार्च तक स्थगित करने का आदेश जारी किया था। इसी कारण कॉलेज में भी सभी शैक्षणिक कार्य 31 मार्च तक स्थगित कर दिए गए।
प्राचार्य ने बताया कि सभी आंतरिक परीक्षाओं का कार्यक्रम अप्रैल प्रथम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अवगत कराया है कि आवश्यकता पडऩे पर कॉलेज में उपलब्ध रहें। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।उधर, डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेगा। कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं अब अप्रैल में होंगी। उसी दौरान परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है। अवकाश के दौरान किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को कॉलेज बुलाया जा सकता है।
इग्नू के सभी 17 केंद्रों पर कक्षाएं स्थगितकोरोना वायरस से बचाव व एहतियातन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रदेश के सभी 17 स्टडी सेंटरों में सप्ताह के अंत में शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाली कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 31 मार्च तक किसी भी सेंटर में कक्षाएं नहीं लगेंगी। साथ ही सत्रीय कार्य या असाइनमेंट जमा करने की अतिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से इग्नू ने यह कदम उठाया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू ने देशभर के अध्ययन केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली सभी शिक्षार्थी सहायता गतिविधियों को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में एक मीटर की दूरी अनिवार्यइस निर्णय के बाद 31 मार्च तक उत्तराखंड के सभी अध्ययन केंद्रों पर परामर्श सत्रों (काउंसिलिंग) व इंडक्शन बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा। बताया कि इग्नू के जून 2020 में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म बिना विलंब शुल्क के भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च ही है। छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: विक्रम और बसों में कोरोना से बचाव के नहीं हो रहे हैं उपाय Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।