फुटबाल में डीएवी पीजी कॉलेज ने डोईवाला को 8-0 से हराया
एचएनबी विवि अंतर-महाविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में डीएवी पीजी कॉलेज ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डोईवाला) को 8-0 गोल से एकतरफा हराया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 09:52 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी विवि अंतर-महाविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। डॉ. बीआर आंबेडकर स्टेडियम (ओएनजीसी) में हुए टूर्नामेंट में पहले दिन पहला मैच डीएवी पीजी कॉलेज ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (डोईवाला) को 8-0 गोल से एकतरफा हराया।
दूसरे मैच में एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून ने बीएफआइटी देहरादून को 2-0, तीसरे मैच में आइटीएस देहरादून ने एमपीजी कॉलेज मसूरी को 1-0 से शिकस्त दी। वहीं, अन्य मुकाबले में उत्तरांचल पीजी कॉलेज देहरादून ने राइंका महाविद्यालय ऋषिकेश को 1-0 से हराया। अगले मैच में एसएम जैन पीजी कॉलेज हरिद्वार की टीम मैदान में पहुंच नहीं पाने के कारण मैच रद कर दिया गया। टूर्नामेंट में 21 महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। गढ़वाल विवि के सेलेक्टर कैप्टन सीबी थापा ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। कहा कि खिलाड़ी का जीवन अनुशासित होता है।
इस अवसर पर डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुनील कौल, आयोजन सचिव और डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के स्पोट्र्स अधिकारी एनके जोशी, आदित्य स्वरूप मौजूद रहे।
आर गोल्ड क्लब बना फुटबॉल विजेता
आर स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित दूसरी स्वर्गीय अरविंद रावत मैमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता आर गोल्ड क्लब ने जीती। सर्वे मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में आर गोल्ड क्लब ने वुडस्टॉक स्कूल को 3-0 गोल से हराया। विजेता आर गोल्ड टीम की ओर से मनोज व मिंटो ने गोल किए तीसरा आत्मघाती गोल वुडस्टॉक टीम के खिलाड़ी ने खुद ही किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वुडस्टॉक स्कूल ने शिवा स्पोट्र्स को 3-2 गोल से तथा दूसरे सेमीफाइनल में आर गोल्ड ने ब्रदर्स दून क्लब को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वुडस्टाक स्कूल टीम के तेनजिंग को प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी, आर गोल्ड के सलमान को श्रेष्ठ गोलकीपर तथा मानव भारती स्कूल को श्रेष्ठ उभरती टीम का पुरस्कार दिया गया।स्वर्गीय अरविंद रावत के पिता जोत सिंह रावत, एमएसए अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद गुरूजी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर ललित वर्मा, परविंद रावत तथा स्वर्गीय अरविंद रावत के परिजनों सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॅाफी में शतकवीर करनवीर ने उत्तराखंड को दिलाई पहली जीतयह भी पढ़ें: अंडर 16 क्रिकेट में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रनों से हराया
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में बिहार से हारी उत्तराखंड टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।