डीएवी इंटर कॉलेज ने जीता फुटबॉल का खिताब Dehradun News
जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित बालक अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज ने बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 13 Sep 2019 12:22 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित बालक अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज ने बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला डीएवी इंटर कॉलेज और बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल के बीच खेला गया। इसमें डीएवी इंटर कॉलेज 2-1 से विजयी रहा। डीएवी के लिए अमन ने 28वें व 55वें मिनट में गोल दागे। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिखर सक्सेना ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस दौरान नवनीत सेठी, दिनेश असवाल, सतीश कुलाश्री, धर्मेंद्र नेगी, रविंद्र भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।
कैंब्रियन हॉल व सेंट ज्यूड्स अगले दौर मेंकर्नल शशि मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में कैंब्रियन हॉल स्कूल व सेंट ज्यूड्स स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, रानी चंद्रा राज लक्ष्मी मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रीन लॉ स्कूल ने कैंब्रियन हॉल स्कूल को 4-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट के बालक वर्ग में कैंब्रियन हॉल स्कूल व सेमफोर्ड स्कूल के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें कैंब्रियन हॉल ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सेंट ज्यूड्स और ओकग्रोव स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सेंट ज्यूड्स ने 2-0 से जीत दर्ज की। सेंट थॉमस, वुडस्टॉक व वेल्हम गर्ल्स की जीत15वें गार्डनर सिल्वर जुबली सीनियर गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेंट थॉमस, वुडस्टॉक मसूरी व वेल्हम गल्र्स ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। सेंट थॉमस कॉलेज के गार्डनर मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम में चल रहे टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए।
पहले मैच में सेंट थॉमस कॉलेज ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 20-17 से हराया। दूसरे मैच में वुडस्टॉक मसूरी ने द एशियन स्कूल को 22-12 से हराया। तीसरे मैच में वेल्हम गर्लस ने ग्रेस ऐकेडमी को 30-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।71 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम संगरूर रवाना31वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड एथलेटिक्स टीम संगरूर के लिए रवाना हो गई है। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि 14 व 15 सितंबर को संगरूर में 31वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बालक अंडर-16 में डीएवी और बाईचुंग भूटिया फाइनल में Dehradun Newsइसमें हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड की 71 सदस्यीय टीम संगरूर के लिए रवाना हो गई है। बताया कि टीम के साथ कोच हेमराज सिंह व महेशी और मैनेजर रघुवीर वर्क, जगजीत सिंह व प्रवीण पुरोहित शामिल है। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीम को पदक जीतने के लिए प्रेरित किया है।
यह भी पढ़ें: बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।