Dav PG College: पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्नातक में प्रवेश शुरू, आनलाइन होगी प्रक्रिया
Dav PG College डीएवी पीजी कालेज में बीए बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष के लिए पहली मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी की गई है। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने कहा कि मेरिट में आए छात्र समय से आनलाइन प्रवेश ले लें।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 05:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dav PG College डीएवी पीजी कालेज में बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष के लिए पहली मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी की गई है। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने कहा कि मेरिट में आए छात्र समय से आनलाइन प्रवेश ले लें। कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया कि कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 3815 सीट हैं, जिसमें बीए प्रथम वर्ष की 1475, बीएससी में 500 व बीकाम में 1200 सीट हैं। 10 से 15 सितंबर तक पहली लिस्ट के दाखिले लिए जाएंगे।
आनलाइन सिस्टम इंचार्ज डा. अमित शर्मा के अनुसार इस बार बीए में 1475 सीट के लिए कुल 5629 आवेदन आए। बीएससी में 1140 सीट के लिए 3635 और बीकाम में 1200 सीट के लिए 3125 आवेदन आए। कालेज के आनलाइन संयोजक डा. एसके सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है। छात्र कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
-हर वर्ग की मेरिट लिस्ट
बीए प्रथम वर्ष सामान्य - 77.20
ओबीसी-71.00 एससी- 66.60 एसटी-73.00 बीएससी प्रथम वर्ष पीसीएम सामान्य-86.20 ओबीसी - 81.60 एससी- 72.80 एसटी- 79.00बीएससी प्रथम पीएमएस सामान्य- 80.20 ओबीसी - 71.40 एससी- 49.00,
एसटी -73.40 बीएससी प्रथम सीबीजेड सामान्य- 81.60 ओबीसी- 77.80 एससी- 71.00 एसटी - 75.20 बीकाम प्रथम वर्ष सामान्य-77.60 ओबीसी -65.80 एससी. 55.80 एसटी-65.40 (अंक फीसद में) सरदार भगवान सिंह विवि में मनाया गया फिजियोथेरेपी दिवससरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर एलुमनाई छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विवि के छात्रों को दैनिक जीवन में फिजियोथेरेपी के महत्व बताए गए। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों ने आनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया।
बुधवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस एवं स्कूल आफ फिजियोथेरेपी एंड एलाइड हेल्थ की रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रोफसर आरके सिंह ने फिजियोथेरेपी के दैनिक जीवन में महत्व को समझाया। एलुमनाई इंटरेक्शन में छात्रों ने मायोकिनेटिक रिलीज, इनसाइट्स आफ धोरेसिक आउटलेट सिंड्रोम, लो बैक पेन मैनेजमेंट में हालिया रुझान पर विचार व्यक्त किए। इसके अलावा फिजियोथेरेपी में सफलता की राह विषय पर आयोजित संवाद सत्र में डा. अजय अरोड़ा, डा. अमित धवन, टोक्यो ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा, डा. जसप्रीत कौर, डा. कनुप्रिया ने अपने विचार रखे। स्कूल आफ फिजियोथेरेपी एंड एलाइड हेल्थ की विभागाध्यक्ष डा. रीना कुमारी ने सभी को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- JEE Paper Leak: एनएसयूआइ ने मांगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, उच्च स्तरीय जांच की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।