Move to Jagran APP

डीजे मिनाज की धुन पर थिरके डीएवी के छात्र-छात्राएं Dehradun News

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ सप्ताह के तहत डीजे मिनाज व लोकल आर्केस्ट्रा के दीपक मेहर ने लोक गीत व बॉलीवुड गीत गाकर समां बांध दिया।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Feb 2020 08:59 AM (IST)
Hero Image
डीजे मिनाज की धुन पर थिरके डीएवी के छात्र-छात्राएं Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को डीजे मिनाज व लोकल आर्केस्ट्रा के दीपक मेहर ने लोक गीत व बॉलीवुड गीत गाकर समां बांध दिया। डीजे मिनाज की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं को जमकर थिरके।

छात्रसंघ सप्ताह में मुख्यअतिथि युवा उद्यमी व भाजपा नेता सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सबसे पहले लोकल आर्केस्ट्रा के दीपक मेहर ने गढ़वाली गीत मेरा प्वां बाग रे.. सुनाया तो छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद जब उन्होंने चैत की चैत्वाली..गीत की प्रस्तुति दी तो छात्र-छात्राएं अपने-अपने गु्रप में थिरकने लगे।

उसके बाद बॉलीवुड गीत छनके पायल मस्ती में और हम्मा-हम्मा आदि पर छात्र जमकर झूमे। उसके बाद डीजे मिनाज ने मंच संभाला लिया। छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने एक मुंडा पंजाबी.. पंजाबी गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। उसके उन्होंने एक कुड़ी दिल ले गई की प्रस्तुति दी, उसके बाद तो उन्होंने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग जमा दिया।

समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को छात्र संघ सप्ताह की अंतिम दिन मुंबई की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा पार्टी बैंड ऑफ ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। मंच का संचालन डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने किया। इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव नीरज चौहान, उपाध्यक्ष पारितोष, कोषाध्यक्ष ऋषि चौहान, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल लारा, अंशुल चावला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: विक्की चौहान के लोकगीतों पर थिरके डीएवी के छात्र Dehradun News

दो शिक्षकों को कॉलेज रत्न अवार्ड 

छात्र संघ समारोह में कॉलेज की शिक्षक डॉ. राखी उपाध्याय व डॉ.गुरेंद्र पाल डंग को कॉलेज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना, मेजर अतुल सिंह, डॉ.गोपाल क्षेत्री आदि ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: रंगोली और पेंटिंग के साथ डीएवी छात्र संघ समारोह का आगाज Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।