Move to Jagran APP

आज तक नहीं आया डीबीएस पीजी कॉलेज के 251 छात्रों का रिजल्ट

मवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि की अनदेखी के कारण डीबीएस पीजी कॉलेज के 251 छात्रों का एक साल बर्बाद होने की कगार पर है।

By Edited By: Updated: Sat, 12 Oct 2019 08:29 PM (IST)
Hero Image
आज तक नहीं आया डीबीएस पीजी कॉलेज के 251 छात्रों का रिजल्ट
देहरादून, जेएनएन। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि की अनदेखी के कारण डीबीएस पीजी कॉलेज के 251 छात्रों का एक साल बर्बाद होने की कगार पर है। बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने मई महीने में जो सेमेस्टर परीक्षा दी उसका परिणाम आज तक घोषित नहीं हुआ। दूसरी ओर नवंबर प्रथम सप्ताह में इंटरनल परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीए प्रथम सेमेस्टर में जिन छात्र-छात्राओं के 22 क्रेडिट प्वाइंट से कम आए हैं वह बीए द्वितीय सेमेस्टर पास किए बगैर आगे की परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। गुस्साए छात्रों ने शुक्रवार को छात्र संघ अध्यक्ष मोहन प्रसाद की अगुआई में प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे के माध्यम से गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. एके झा को ज्ञापन भेजा और परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र जारी नहीं करने पर विवि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। छात्र संघ के महासचिव केशव प्रसाद बहुगुणा ने ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों की चिंताओं से प्राचार्य को अवगत करवाया। बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में जिन छात्रों की 22 क्रेडिट प्वाइंट से अधिक हैं वह तो बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन जिन छात्रों की बैक है अथवा निर्धारित पासिंग क्रेडिट कम हैं रिजल्ट घोषित नहीं होने से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिसके चलते कई छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि न केवल बीए द्वितीय सेमेस्टर बल्कि अन्य कक्षाओं के बैक पेपर के परिणाम भी आज तक घोषित नहीं किए गए हैं। दर्जनों छात्र हर रोज कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें कॉलेज प्रशासन की ओर से संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा है।

डॉ. वीसी पांडे (प्राचार्य, डीबीएस कॉलेज) का कहना डीबीएस में बीए द्वितीय सेमेस्टर के लटके परीक्षा परिणाम को लेकर तीन दिन पूर्व मैं स्वयं श्रीनगर स्थित गढ़वाल विवि के कुलसचिव से मिला और छात्रों की परेशानी से अवगत कराया। उन्हें कुलसचिव ने आश्वासन दिया था कि दो से तीन दिन के भीतर रुके हुए परीक्षा परिणाम जारी कर किए जाएंगे, लेकिन आज तक परिणाम नहीं आया है।

डीएवी में बैक पेपर के परिणाम लटके 

डीएवी पीजी कॉलेज में बैक पेपर एवं एमए राजनीतिक शास्त्र का परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है। छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि अक्टूबर के अंत से इंटरनल परीक्षा शुरू हो जाएगी जबकि आज तक बैक पेपर के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। बैक उन्हीं छात्र-छात्राओं ने दिया है जिनके सेमेस्टर परीक्षा में क्रेडिट पूरे नहीं है। दर्जनों छात्र अगली कक्षा में दाखिले से वंचित हो जाएंगे। प्राचार्य के माध्यम से गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन भेज छात्रों की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

डॉ. अजय सक्सेना (प्राचार्य, डीएवी पीजी कॉलेज) का कहना है कि डीएवी कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बैक परीक्षा दी है। लेकिन आज तक परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। अभी तक एमए राजनीतिक शास्त्र का परिणाम भी नहीं निकले हैं। कई बार इस संबंध में गढ़वाल विवि से पत्राचार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  स्कूलों में अब दो नवंबर से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर

छात्र की बैक पेपर परीक्षा की नहीं तिथि 

एसजीआरआर कॉलेज छात्र अधिष्ठाता के प्रो. एके गुप्ता श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में वर्ष 13 -17 चार वर्षीय हॉर्टिकल्चर के चार छात्रों का बैक परीक्षा कार्यक्रम गढ़वाल विवि की ओर से आज तक जारी नहीं हुआ है, जबकि इन छात्रों के बैक पेपर कॉलेज में पहुंच चुके हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे छात्रों का कॅरियर दांव पर लगा है। गढ़वाल विवि के कुलाधिपति आज दून में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि के कुलाधिपति डॉ. योगेंद्र नारायण शनिवार को दून में एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूशन उत्तराखंड के संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे हैं। परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न होने और अंक तालिका में कई त्रुटियों की समस्याओं को लेकर कई छात्र संगठन विवि के कुलाधिपति को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट, शिक्षा की गुणवत्ता में लुढ़क गया उत्तराखंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।