Move to Jagran APP

ऋषिकेश में पीलीभीत के वीरपाल का था पोकलैंड मशीन में लटका हुआ शव

पुलिस ने ऋषिकेश में बीते रोज गुमानीवाला के समीप मिले शव की शिनाख्‍त कर ली है। पुलिस ने शव की पहचान वीरपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में की। बता दें कि शव पोकलैंड मशीन से लटका हुआ मिला था।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 02:30 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश में पीलीभीत के वीरपाल का था पोकलैंड मशीन में लटका हुआ शव।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस चौकी श्यामपुर क्षेत्र में गुमानीवाला के समीप बीते मंगलवार को पोकलैंड मशीन से लटकी हुई हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया था। पुलिस में मृतक की शिनाख्त वीरपाल (28 वर्ष ) पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में की है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

ऋषिकेश-श्यामपुर बाईपास मार्ग पर बीती मंगलवार को गुमानी वाला सड़क के किनारे खड़ी एक पुरानी पोकलैंड मशीन से रस्सी में लटकी हुई हालत में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। युवक के पास एक पालिथीन की थैली में एक युवती के साथ उसकी कुछ फोटो और एक पर्ची बरामद हुई थी।इस पर्ची में ममता नामक एक युवती का नाम और पता लिखा था। साथ ही उसमें दो मोबाइल नंबर भी लिखे थे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

पुलिस ने पर्ची में मिले दोनों मोबाइल नंबर की आइडी का पता चलाया और उसके बाद इस नंबर पर हुई कई व्यक्तियों से बातचीत के आधार पर यह भी पता चला है कि इस युवक का ऋषिकेश गुमानीवाला से क्या संबंध था। श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि दोनों मोबाइल नंबर वीरपाल के नाम से रजिस्टर्ड थे। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने यह भी पता चला है कि मृतक वीरपाल 28 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी न्यूरिया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश है। यह युवक हरिद्वार मार्ग गीता नगर के समीप स्थित बाबा काली कमली की गोशाला में पिछले चार वर्षों से काम करता था।

बीते 13 अगस्त को वह यहां से काम छोड़ कर चला गया था। गोशाला कार्यालय से उसके आधार कार्ड की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई।पुलिस के मुताबिक पर्ची में मिले दोनों मोबाइल नंबर वीरपाल के नाम से ही रजिस्टर्ड है। उसने एक मोबाइल नंबर अपने पास रखा और दूसरा मोबाइल नंबर ममता नामक इस युवती को दे दिया था। घटनास्थल से जो फोटो बरामद हुए हैं, उसमें मृतक वीरपाल युवती के साथ करीबी अवस्था में है।

पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसके चलते युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस अभी युवती तक नहीं पहुंची है। पीलीभीत के संबंधित थाने की पुलिस को मृतक वीरपाल के बारे में जानकारी देते हुए उसके स्वजन तक सूचना पहुंचाने के लिए कहा गया है। मृतक के स्वजन के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-देहरादून में सरेआम किशोरी का अपहरण का प्रयास, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।