Move to Jagran APP

इस IAS के यू ट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर, फैन फालोइंग में बड़े-बड़ों को देते हैं मात

Deepak Rawat IAS आइएएस अफसर (IAS Officer) की गिनती देश के तेजतर्रार अफसरों में होती है। इंटरनेट मीडिया पर इनका फैन बेस भी बड़े-बड़ों को मात देता है। इतना ही नहीं इनकी वीडियोज पर लाखों व्‍यूज आते हैं।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 08:32 AM (IST)
Hero Image
Deepak Rawat IAS : आइएएस दीपक रावत। फोटो फेसबुक पेज
टीम जागरण, देहरादून : Deepak Rawat IAS : छापा मारकर सुर्खियों में रहने वाले इन आइएएस अफसर (IAS Officer) की गिनती देश के तेजतर्रार अफसरों में होती है।

अक्‍सर इनकी छापा मारने की वीडियो इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पार छाई रहती हैं। इंटरनेट मीडिया पर इनका फैन बेस भी बड़े-बड़ों को मात देता है। इतना ही नहीं इनकी वीडियोज पर लाखों व्‍यूज आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं आइएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat)

  • भारत के फायरब्रांड आइएएस अधिकारी दीपक (IAS Deepak Rawat) रावत मूलरूप से मसूरी के रहने वाले हैं।
  • दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था। उनकी उम्र 45 साल है।
  • उनकी स्कूली शिक्षा मसूरी के सेंट जार्ज कालेज बरलोगंज से हुई है।
  • उन्‍होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हंसराज कालेज से इतिहास में स्नातक किया है।
  • हंसराज कालेज में ही उनकी मुलाकात अपनी पत्नी विजेता सिंह से हुई। जिसके बाद ही दोनों ने शादी कर ली।
  • विजेता सिंह न्यायिक सेवाओं में अधिकारी हैं। वह दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं।
  • दोनों को एक बेटी दिरिशा और एक बेटा दिव्यांश है।

  • दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने जवाहर लाल नेहरू कालेज से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। पोस्टग्रेजुएशन करने के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी थी। उन्‍होंने जेएनयू से एमफिल भी किया है।
  • दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी (UPSC) क्‍लीयर किया। इस दौरान उन्‍होंने आल इंडिया 12वीं रैंक प्राप्‍त की थी।
  • मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्‍हें उत्तराखंड कैडर मिला और वह आइएएस अधिकारी बन गए।
  • 2011 में दीपक रावत (IAS Deepak Rawat)को मजिस्ट्रेट बागेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 2012 में दीपक रावत कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हुए।
  • 2014- 2017 तक वह मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर रहे। वहीं 2017 में उन्‍होंने जिलाधिकारी हरिद्वार के रूप में पदभार संभाला।

  • वह उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं।
  • वर्तमान में दीपक रावत कुमाऊं आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
  • दीपक रावत दर्शनशास्त्र में रुचि रखते हैं। उन्‍हें पुराने क्लासिक गीत पसंद हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों वह अक्‍सर गुनगुनाते नजर आते हैं। वह कई बार गढ़वाली-कुमाऊंनी भाषा में भी गीत गा चुके हैं।
  • एक यू ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने कहा था कि बचपन के दिनों में जब लोग उनसे पूछते कि वो क्‍या बनना चाहते हैं तो वह कहते 'कबाड़ीवाला'। दीपक रावत को लगता था कि कबाड़ीवाला बनने से उन्‍हें अलग-अलग चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
  • अपने तेजतर्रार अंदाज के लिए दीपक रावत अकसर इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
  • वर्ष 2017 में वह गूगल पर मोस्‍ट सर्च आइएएस अफसर में से एक थे।

यू ट्यूब पर 41 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स

दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) के यू ट्यूब पेज पर 41 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं। इंस्‍टाग्राम पर इनके हजारों फालोवर्स हैं। फेसबुक पर दो लाख 34 हजार से ज्‍यादा लोग दीपक रावत को फालो करते हैं। इतना ही नहीं फेसबुक पर दीपक रावत आइएएस के नाम से कई पेज भी है, जिनमें से किसी में पांच लाख तो किसी में 58 हजार से ज्‍यादा मेंबर्स हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।