उत्तराखंड में वाई-फाई से लैस होंगे डिग्री कालेज, इसके लिए समिति गठित
प्रदेश के 105 सरकारी डिग्री कालेजों को अब जल्द वाई-फाई सुविधा से लैस किया जा सकेगा। इसके लिए शासन स्तर पर उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण (आइटीडीए) के निदेशक डा आशीष श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष होंगे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 03:49 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश के 105 सरकारी डिग्री कालेजों को अब जल्द वाई-फाई सुविधा से लैस किया जा सकेगा। इसके लिए शासन स्तर पर उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण (आइटीडीए) के निदेशक डा आशीष श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष होंगे। उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव व उप सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक या उनके प्रतिनिधि के साथ आइटीडीए के दो तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सरकारी डिग्री कालेजों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने को की जा रही तैयारी की समीक्षा की। बैठक में इस कार्य को जल्द अंजाम देने पर चर्चा की गई। डा रावत के निर्देश पर इस कार्य के लिए समिति गठित की गई है। समिति वाई-फाई कनेक्टिविटी से संबंधित खरीद प्रक्रिया को पूरा करेगी। साथ ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्णय के लिए शासन को भेजा जाएगा।
बैठक में बताया गया कि शासन कार्यदायी संस्था को चुने जाने के बाद उसे वाई-फाई के काम का जिम्मा सौंपेगा। आईटीडीए के तकनीकी निर्देशन में कालेजों को वाई-फाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह कार्य पूरा होने के बाद खर्च का भुगतान उच्च शिक्षा विभाग करेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राधा रतूड़ी, प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र चौधरी, निदेशक आईटीडीए डा आशीष श्रीवास्तव, डा पीके पाठक, अपर सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल, अनु सचिव ब्योमकेश दुबे, नोडल एडुसेट डा विनोद कुमार, पुष्कर नेगी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------------------ युवा कांग्रेसियों ने किया 50 यूनिट रक्तदान
जिला युवा कांग्रेस ने सोमवार को संगठन के स्थापना दिवस व अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें कार्यकर्त्ताओं ने 50 यूनिट रक्तदान किया। युकां के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस को पूरे देश में सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। उत्तराखंड में भी प्रत्येक जिले में युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, महासचिव जितेंद्र नेगी, सचिव सुमित सिंह, जाय बसवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- CBSE 10th Result 2021: छात्र-छात्राओं ने भविष्य की योजनाओं का खाका खींचना किया शुरू, चिकित्सा और इंजीनियरिंग है पसंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।