उत्तराखंड में 200 डिग्री शिक्षकों की नियुक्ति अगले माह तक, पढ़िए पूरी खबर
शिक्षकों के रिक्त करीब 200 से ज्यादा पदों पर अब संविदा शिक्षकों को दैनिक मानदेय पर प्राचार्य नियुक्त कर सकेंगे।
By Edited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 04:21 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त करीब 200 से ज्यादा पदों पर अब संविदा शिक्षकों को दैनिक मानदेय पर प्राचार्य नियुक्त कर सकेंगे। राज्य के तराई क्षेत्रों में कार्यरत संविदा डिग्री शिक्षकों को अब पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाएगा। इस कार्य को अंजाम देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय में टीम बनाई गई है।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षकों की कमी दूर करने को सरकारी डिग्री कॉलेजों में सरप्लस शिक्षकों को भी हटाकर जरूरतमंद कॉलेजों में भेजा जाएगा। अगले माह अक्टूबर तक शिक्षकों की कमी दूर कर दी जाएगी। विधानसभा में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि 104 डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर की जा रही है। कॉलेजों में 90 फीसद शिक्षकों की कमी दूर की जा चुकी है। शेष रिक्त पदों को भी भरा जाएगा। कॉलेजों में शिक्षकों का संकट न रहे, इसके लिए प्राचार्यों को नियुक्ति का अधिकार दिया गया है। स्थानीय स्तर पर पीएचडी और नेट की पात्रता रखने वाले युवाओं को 500 रुपये प्रति पीरियड पर रखा जा सकेगा।
संविदा पर तराई के डिग्री कॉलेजों में कार्यरत 58 शिक्षकों को भी पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेजों में भेजा जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त पदों का ब्योरा निदेशालय से मांगा गया है। उन्होंने बताया कि बड़े सरकारी डिग्री कॉलेजों में भी सरप्लस शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। ऐसे 22 शिक्षकों को उन कॉलेजों में तैनात किया जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि पहले पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके बाद तराई क्षेत्रों में यह कार्य किया जाएगा।
सभी कॉलेजों को नैक ग्रेडिंग हासिल करने की हिदायत
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सरकारी कॉलेजों को नैक ग्रेडिंग के लिए प्रयास करने को कहा गया है। जिन कॉलेजों के पास अपने भवन नहीं हैं, वहां 2022 तक हरहाल में नए भवन बनाए जाएंगे। सभी 104 कॉलेजों के पास अपने भवन होंगे। 61 कॉलेजों को भवनों के लिए दो-दो करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त करीब 200 से ज्यादा पदों पर अब संविदा शिक्षकों को दैनिक मानदेय पर प्राचार्य नियुक्त कर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।