Move to Jagran APP

देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज और सिटी यंग्स ने जीते फुटबाल मैच

16वें ओलंपियन रामबहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज व सिटी यंग्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते और अगले दौर में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 29 Dec 2017 09:00 PM (IST)
Hero Image
देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज और सिटी यंग्स ने जीते फुटबाल मैच
देहरादून, [जेएनएन]: 16वें ओलंपियन रामबहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज व सिटी यंग्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते और अगले दौर में प्रवेश किया।

एफआरआइ क्लब ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में देहरा इलेवन व जिप्सी यंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। 15वें मिनट में जिप्सी यंग्स के नीरज जोशी ने गोल दागकर स्कोर 1-0 कर दिया। 49वें मिनट में देहरा इलेवन के दीपक ने गोल दाग मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 

निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। ट्राईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में देहरा इलेवन ने 3-1 से बाजी मारी। देहरा इलेवन के शिवम पंत, आयुष बिष्ट व विपुल पांडे ने गोल दागे, जबकि जिप्सी यंग्स के प्रवीन ही गोल करने में सफल रहे। 

विजय कैंट व गढ़वाल ब्वॉयज के बीच खेले गए दूसरे मैच में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। निर्णय के लिए ट्राईब्रेकर का सहारा लिया गया इसमें गढ़वाल ब्वॉयज ने 4-2 से बाजी मारी। गढ़वाल ब्वॉयज के प्रेम रावत, राहुल, शोभित व रोनी ने गोल दागे, जबकि विजय कैंट के लिए नितिन गुरुंग व संजय ही गोल करने में कामयाब हो सके। 

तीसरा मैच सिटी यंग्स व कैंट ब्ल्यू के बीच खेला गया। 13वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड निशांत राणा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 28वें मिनट में कैंट ब्ल्यू के फारवर्ड सुनील ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 43वें मिनट में अर्जुन ने गोल दागकर कैंट ब्ल्यू को 2-1 से आगे कर दिया। 55वें, 57वें व 72वें मिनट में सिटी यंग्स के फॉरवर्ड जिग्मे ने हैट्रिक लगाते हुए टीम को 4-2 से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: द्रोणा इलेवन की जीत में विनय का दमदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: भारत में किस्मत और खुद के दम पर तैयार होते हैं खिलाड़ी: पूनिया

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब का दबदबा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।