Move to Jagran APP

Dehradun में लगातार हो रहे हादसे, अब मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस पोल से टकराई; बाल-बाल बचे 25 सवार

Dehradun Accident देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक पोल से टकरा गई जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से सात से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति से आ रही थी और टोल प्लाजा पर लाइन बदलने के चक्कर में पोल से टकरा गई।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 16 Nov 2024 01:27 PM (IST)
Hero Image
Dehradun Accident: सवार कई यात्रियों को चोट आई। जागरण
जागरण संवाददाता, डोईवाला। Dehradun Accident: देहरादून से मुरादाबाद जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस लच्छीवाला टोल प्लाजा में एक पोल से टकरा गई। जिसमें चार यात्री घायल हुए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया। जहां उनका उपचार हुआ। बाकी यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से गंतव्य को रवाना किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6.45 पर देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगे एक पोल से टकरा गई। उसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 27 यात्री सवार थे। जिनमें करीब चार लोगों को चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से आ रही रोडवेज की बस काफी तेज गति से आ रही थी। जिस पर लाइन बदलने के दौरान लेन न.आठ पर ड्राइवर बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पोल से टकरा गयी।

यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: नई कार की पार्टी बनी छह दोस्‍तों का काल, अब पुलिस कर रही नया दावा!

ड्राइवर से उलझने लगे कई यात्री

इसके बाद कई यात्री तेज गति से बस चला रहे बस ड्राइवर मुरादाबाद निवासी ओमराज उम्र 38 वर्ष से भी उलझने लगे। जिस पर बीच बचाव कर लोगों ने मामले को शांत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि दुर्घटना में बस परिचालक विजयपाल सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी जिला बिजनौर के अलावा बरेली निवासी यात्री उर्मिला उम्र 42 वर्ष, पंजाबी कालोनी देहरादून निवासी सफीक उम्र 38 वर्ष व रुखसाना उम्र 33 वर्ष को मामूली चोटे आई हैं। जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया है। 

वहीं बस को मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया गया। घटना प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: उत्‍तराखंड नहीं भूल पा रहा भयावह हादसा, सड़क पर बिखरे पड़े थे कटे-फटे शव

झड़ीपानी-कोल्हूखेत मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

मसूरी। झड़ीपानी से कोल्हूखेत जाने वाले मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गयी, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल हायर सेंटर देहरादून भेज दिया।

देहरादून के तीन युवा जन्मदिन मनाने मसूरी गये थे, वापसी में वह झड़ीपानी-कोल्हूखेत मार्ग से आ रहे थे कि कार के ब्रेफ फेल हो गये और उनकी कार संख्या यूके 07 बीजेड 1266 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी ओर सड़क पर आ गिरी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से तीनों को बाहर निकालकर हायर सेंटर देहरादून भिजवाया।

कार में अभिषेक 19 वर्ष पुत्र विरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोथरोवाला देहरादून, आदित्य चौहान 25 वर्ष पुत्र विरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोथरोवाला देहरादून और एक युवती आदिती उम्र 24 वर्ष पुत्री हरीश कुमार निवासी द्वारिका मोड़ रामा पार्क मलिक प्रापर्टी नई दिल्ली हाल निवास डीआईटी विश्वविद्यालय मसूरी देहरादून मार्ग सवार थे। दुर्घटना में एक युवक अभिषेक के पैर में चोट लगी है, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।