Move to Jagran APP

Dehradun Airport की शीतकालीन सारणी जारी, हवाई सेवाओं में हुई बढ़ोतरी; कुल 33 उड़ान

Dehradun Airport Winter schedule देहरादून एयरपोर्ट ने शीतकालीन सारणी जारी कर दी है। इस बार यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। शीतकालीन सारणी में कुल 33 उड़ानों के आवागमन की सूची जारी की गई है। खासतौर पर मुरादाबाद के लिए जाने वाली हवाई सेवा को इस सारणी में जगह दी गयी है। साथ ही आकाशा एयरलाइन की दो उड़ानों को भी नई सारणी में जगह मिली है।

By mahendra singh chauhan Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 23 Oct 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
Dehradun Airport Winter schedule: शीतकालीन हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी हुई है। Jagran
संवाद सहयोगी, डोईवाला। Dehradun Airport Winter schedule: देहरादून हवाई अड्डे ने शीतकालीन सारणी जारी करते हुए उड़ान का समय व दिन निर्धारित किए हैं। ग्रीष्मकालीन सारणी की अपेक्षा शीतकालीन हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी हुई है।

ग्रीष्मकालीन सारणी के दौरान जहां 25 फ्लाइट रवाना होती थी, वहां अब शीतकालीन में अलग-अलग तिथि में कुल 33 उड़ानों के आवागमन की सूची हवाई अड्डे की ओर से जारी की गई है। खासतौर पर मुरादाबाद के लिए जाने वाली हवाई सेवा को इस सारणी में जगह दी गयी है। साथ ही आकाशा एयरलाइन की दो उड़ानों को भी नई सारणी में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें- अब मुकदमा दर्ज करने से नहीं बच पाएगी पुलिस, इस लिंक से ऑनलाइन कीजिए किसी भी अपराध पर एफआइआर

आकाशा एयरलाइंस की दो फ्लाइट नई सारणी में शामिल

बुधवार को जारी हुई शीतकालीन सारणी के दौरान एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की कुल 15 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। जबकि एलाइंस एअर की आठ, फ्लाइबिग की दो, विस्तारा की तीन और आकाशा एयरलाइंस की दो फ्लाइट नई सारणी में शामिल हुई हैं।

शीतकालीन फ्लाइट की सारणी

  • फ्लाइट -- आगमन -- प्रस्थान (समय) -- तिथि
  • इंडिगो -- जयपुर (सुबह 7:25) -- जयपुर (7:45) -- 16 दिसम्बर (रोजाना)
  • इंडिगो -- अहमदाबाद (सुबह 8:00) -- अहमदाबाद (8:30) -- 29 मार्च (रोजाना)
  • एलायंस -- एअर दिल्ली (सुबह 8:05) -- अयोध्या 8:25 -- आठ अक्टूबर (सोम, बुध, शुक्र)
  • एलायंस -- एअर दिल्ली (सुबह 8:15) -- कुल्लू (8:40) -- 29 अक्टूबर (मंगल, गुरुवार, शनिवार)
  • इंडिगो -- दिल्ली (सुबह 8:55) -- दिल्ली (9:35) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- जयपुर (सुबह 9:20) -- जयपुर (9:40) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- जयपुर (सुबह 9:20) -- जयपुर (9:40) -- एक फरवरी (रोजाना)
  • आकाशा -- एयर (सुबह 9:35) -- बेंगलोर, मुंबई (10:15) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • एलाइंस एयर -- अमृतसर (सुबह 10:15) -- अमृतसर (10:40) -- 29 अक्टूबर (मंगल, गुरु, शनि)
  • एलाइंस एयर -- कुल्लू (सुबह 11:00) -- पंतनगर (11:25) -- 29 अक्टूबर (मंगल,गुरु,शनि)
  • इंडिगो -- हैदराबाद (सुबह 11:15) -- हैदराबाद (12:00) -- दो नवम्बर (शनिवार)
  • इंडिगो -- हैदराबाद (सुबह 11:15) -- पुणे 11:50 -- 27 अक्टूबर (शनिवार छोड़कर रोजाना)
  • फ्लाइबिग -- मुरादाबाद (सुबह 11:40) -- मुरादाबाद (9:00) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • फ्लाइबिग -- पिथौरागढ़ (शाम 5:25) -- पिथौरागढ़ (12: 05) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- कलकत्ता (दोपहर 12:10) -- कलकत्ता (1:05) -- 27 अक्टूबर (सोम, बुध, शुक्र, रवि)
  • इंडिगो -- कलकत्ता (दोपहर 12:10) -- कलकत्ता (1:05) -- 16 दिसम्बर (सोम,बुध, शुक्र, रवि)
  • इंडिगो -- कलकत्ता (दोपहर 12:10) -- कलकत्ता (1:05) -- दो फरवरी (सोम, बुध, शुक्र, रवि)
  • एलाइंस एअर -- अयोध्या (दोपहर 12:20) -- दिल्ली (12:45) -- 28 अक्टूबर (सोम, बुध, शुक्र)
  • विस्तारा -- मुम्बई (दोपहर 2:20) -- मुम्बई (2:55) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • एलाइंस एयर -- पंतनगर (दोपहर 2:30) -- दिल्ली (2:50) -- 29 अक्टूबर (मंगल, गुरु, शनि)
  • विस्तारा -- दिल्ली (दोपहर 2:45) -- दिल्ली (3:20) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • विस्तारा -- बंगलौर (दोपहर 2:55) -- बंगलोर (3:40) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- दिल्ली (शाम 3:20) -- दिल्ली (3:55) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • आकाशा -- मुंबई (शाम 3:40) -- बंगलौर (4:20) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- लखनऊ (शाम 3:55) -- लखनऊ (4:30) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • एलाइंस एअर -- दिल्ली (शाम 4:30) -- दिल्ली (4:55) -- 27 अक्टूबर (रविवार)
  • एलाइंस एअर -- दिल्ली (शाम 4:30) -- दिल्ली (4:55) -- 28 अक्टूबर (सोम, बुध, शुक्र)
  • इंडिगो -- बैंगलोर (शाम 5:05) -- बैंगलोर (5:40) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- पुणे (शाम 5:15) -- हैदराबाद (5:50) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- मुम्बई (शाम 6:00) -- मुम्बई (6:30) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- दिल्ली (शाम 6:10) -- दिल्ली (6:45) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- जयपुर (शाम 7:10) -- जयपुर (7:30) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
  • इंडिगो -- दिल्ली (शाम 7:15) -- दिल्ली (7:50) -- 27 अक्टूबर (रोजाना)
यह भी पढ़ें- Wildlife Attack: 22 सालों में उत्तराखंड में 1055 लोगों ने गंवाई जान व 4375 घायल, ये थका-सड़ा सिस्टम किस काम का?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।