खेल महाकुंभः देहरादून और चमोली की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुंची
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में देहरादून और चमोली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:17 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में देहरादून और चमोली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है।
युवा कल्याण विभाग की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बॉलीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले कराए गए। अंडर-17 बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 25-22, 23-25, 19-25, 19-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में चमोली ने नैनीताल को 25-19, 25-19, 25-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद अंडर-14 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 25-16, 27-25 से, ऊधमसिंहनगर ने नैनीताल को 25-22, 25-23 से, अल्मोड़ा ने चमोली को 25-8, 25-15 से और टिहरी ने देहरादून को 25-16, 23-25, 15-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-19 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने चंपावत को 25-19, 25-15 से, देहरादून ने पौड़ी को 25-22, 25-20, हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 25-14, 25-21, टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को 25-22, 26-24, 15-11 से हराया।
इस दौरान खेल व युवा कल्याण निदेशक प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक आरसी डिमरी, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुकेश भटनागर, भूपेंद्र रावत समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया
यह भी पढ़ें: आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीतयह भी पढ़ें: भृगुराज के ऑल राउंड प्रदर्शन से द्रोणा इलेवन की जीत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।