Dehradun Arhat Bazar Shifting: आढ़त बाजार शिफ्टिंग में मुआवजे का अड़ंगा दूर, दरें तय; अब तेज होगी शिफ्टिंग
Dehradun Arhat Bazar Shifting शहर के सबसे बड़े बाटलनेक आढ़त बाजार की शिफ्टिंग में फंसी मुआवजे की बाधा भी दूर कर दी गई है। मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में मुआवजे की दरों पर मुहर लगा दी गई हैं। मुआवजा बांटने के क्रम में सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक लोक निर्माण विभाग की सड़क को फोरलेन करने की योजना भी गति पकड़ सकेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज देहरादून समेत पांच जिलों में बौछारों के आसार, 15 अगस्त को रहेगा बारिश का यलो अलर्ट
आढ़त बाजार शिफ्टिंग की परियोजना में यह व्यवस्था भी की गई है कि यदि संपत्ति 15 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित है तो उस स्थिति में 15 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा।
मुआवजे की ये हैं दरें
-
श्रेणी, दर (वर्गमीटर) -
ओपन एरिया (आवासीय), 50 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
ओपन एरिया (कमर्शियल), 55 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
कमर्शियल भूमि दर, 55 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
कमर्शियल (निर्माण सहित), 77 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
आवासीय भूमि दर, 50 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
आवासीय (भवन), 12 हजार रुपए (15 प्रतिशत अतिरिक्त) -
सड़क की चौड़ाई 15 मीटर
तो अतिरिक्त मिलेगा मुआवजा
नए स्थल पर 35 हजार की दर पर प्लाट
18 से 24 मीटर होगी सड़क की चौड़ाई
18 माह तय की गई है परियोजना की अवधि
ये अहम पड़ाव
पहले किए जा चुके पार
-
भूमि हस्तांतरण, सर्किल रेट के मुताबिक 222.79 करोड़ रुपये की 7.7493 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित -
भूमि का उपयोग आवासीय व कुछ कृषि है, इसे कमर्शियल करने को 33.41 करोड़ रुपये का शुल्क माफ किया गया -
सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए शिफ्ट होने वाले कारोबारी व अन्य व्यापारी लोनिवि के पक्ष में रजिस्ट्री करेंगे। इसकी रजिस्ट्री में लगने वाले 3.31 करोड़ रुपये के स्टांप शुल्क को भी कैबिनेट में माफ किया गया।
नए आढ़त बाजार में चार प्रकार के प्लाट
-
नए आढ़त बाजार स्थल में 60, 120, 180 व 240 वर्गमीटर के प्लाट तैयार किए जाएंगे। इसी के मुताबिक मुआवजे की गणना की जाएगी। -
उदाहरण के लिए यदि किसी कारोबारी की आढ़त बाजार में 120 वर्गमीटर की जगह थी और वह नए स्थल पर 60 वर्गमीटर की जगह चाह रहा है तो उसे शेष आकार के हिसाब से मुआवजा देने का प्रविधान किया गया है। इसी तरह आकार में कमी व अधिकता के हिसाब से गणना की गई है। -
शहर के अन्य क्षेत्रों के आढ़ती भी नए बाजार में स्थल आवंटित करा सकते हैं। इसके लिए शिफ्टिंग के साथ प्लाट खरीद दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
परियोजना के ये भी प्रमुख बिंदु
-
आढ़त बाजार में 55 भवन प्रभावित हो रहे हैं। -
301 भवन आढ़त बाजार से इतर चौड़ीकरण परियोजना में आंशिक रूप से प्रभावित होंगे।