240 अंकों के साथ देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन Dehradun News
उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स स्पोट्र्स प्रतियोगिता में देहरादून ने सर्वाधिक 240 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। दूसरे स्थान पर नैनीताल व तीसरे स्थान पर हरिद्वार रहे।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 30 Dec 2019 11:32 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। द्वितीय उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स स्पोट्र्स प्रतियोगिता में देहरादून ने सर्वाधिक 240 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। दूसरे स्थान पर 82 अंकों के साथ नैनीताल व 62 अंकों के साथ हरिद्वार तीसरे स्थान पर रहे।
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में दूसरी उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों में 240 इवेंट आयोजित हुए। 35 से अधिक आयु वर्ग में दिनेश नेगी ने सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व मनीष भट्ट ने रजत पदक अपने नाम किया। इसके बाद दिनेश नेगी ने ऊंची कूद व लंबी कूद में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मनीष भट्ट ने दौ सौ व चार सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
55 से अधिक आयु वर्ग में शिवकुमार तोमर ने सौ मीटर, दौ सौ मीटर व पांच हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विजय राज बिष्ट ने ऊंची कूद व ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यूज ने विकासनगर को हराकर जीता उद्घाटन मुकाबला Dehradun News
समापन पर मुख्य अतिथि उप निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल ने सभी विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष रोटरी क्लब देहरादून अनूप कॉल, उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, गुरुफूल सिंह, एमसी शाह समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभः खो-खो अंडर-17 वर्ग में डोईवाला को दोहरा खिताब Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।