Dehradun Car Accident: 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, मौत से पहले नाचने-गाने का वीडियो आया सामने
Dehradun Car Accident देहरादून में एक भीषण कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत हो गई। जांच में खुलासा हुआ कि दुर्घटना के समय कार 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। टोयोटा कंपनी की तकनीकी टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच की और अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। दुर्घटना से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवा नाच-गा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Car Accident: ओएनजीसी चौक पर सोमवार रात जिस इनोवा कार दुर्घटना में दून के छह युवाओं की मौत हुई, वह दुर्घटना के समय 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। बुधवार को टोयोटा कंपनी की तकनीकी टीम ने जब कैंट कोतवाली में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार की तकनीकी जांच की तो यह जानकारी सामने आई। तकनीकी टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
जाखन से राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड, बल्लूपुर चौक होते हुए ओएनजीसी चौक तक 10 किमी के सफर में इनोवा कार ने पुलिस के पांच चेकिंग बैरियर पार किए। कार नई थी और उस पर पंजीयन नंबर प्लेट भी नहीं थी, लेकिन कार को कहीं नहीं रोका गया और वह बेलगाम गति से दौड़ रही थी।
यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?
बेलगाम गति से विपरीत दिशा में चल रही थी कार
राजपुर रोड पर युवा कार से घंटाघर की ओर निकले तो बेलगाम गति से विपरीत दिशा में चल रहे थे। पैसेफिक माल के एक कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
मंगलवार को प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस व परिवहन विभाग भी यह दावा कर रहे थे कि कार 140 किमी प्रतिघंटा की गति से अधिक दौड़ रही थी, लेकिन सोमवार को टोयोटा कंपनी की तकनीकी टीम ने स्पष्ट किया कि जब दुर्घटना हुई, उस समय कार की गति 180 किमी प्रतिघंटा रही होगी। तकनीकी टीम ने कार का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी सेंसर की जांच भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि निर्माता कंपनी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। तकनीकी जांच के दौरान बुधवार को भी परिवहन विभाग के अधिकारी वहां उपस्थित रहे।