Dehradun Car Accident: नंबर प्लेट निकालकर भागा कंटेनर चालक, पुलिस ने दबोचा; छह युवक-युवतियों की हुई थी दर्दनाक मौत
Dehradun Car Accident देहरादून में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत के मामले में फरार चल रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और फरार हो गया। इसके अलावा उसने कंटेनर की पंजीयन नंबर प्लेट भी गायब कर दी थी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Car Accident: ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना में छह युवक-युवतियों की मौत के मामले में फरार चल रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और फरार हो गया।
इसके अलावा उसने कंटेनर की पंजीयन नंबर प्लेट भी गायब कर दी, ताकि उसका व कंटेनर के बारे में कुछ पता न चल सके। घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने की धारा भी पुलिस ने उसके विरुद्ध जोड़ दी है। आरोपित चालक बिहारीगढ़, सहारनपुर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- हे भगवान! हरिद्वार में गंगाजल पीने योग्य नहीं, उत्तराखंड से बाहर निकलते ही मैली हो रही गंगा
कंटेनर से पीछे से टकरा गई थी इनोवा कार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर एक कंटेनर से इनोवा कार पीछे से टकरा गई थी। जिसमें तीन युवक व तीन युवतियों की मृत्यु हो गई थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा।
यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक युवक व एक युवती के सिर धड़ से अलग हो गए थे, जबकि बाकी चार के मांस के टुकड़े भी पूरी सड़क पर फैल गए थे। घटना के बाद कंटेनर का चालक अपने वाहन की नंबर प्लेट उखाड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने कंटेनर के चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो उसका पंजीयन नंबर (एचआर-55 जे-4348) निकला, जो वीआरसी लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम (हरियाणा) के नाम पर पंजीकृत पाया गया।
कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की तो पता चला कि कंपनी ने कंटेनर वर्ष-2015 में सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नरेश गौतम को बेच दिया था। नरेश गौतम ने पुलिस को बताया कि उसने यह कंटेनर अभिषेक चौधरी निवासी मवाना, मेरठ को किराये पर दिया हुआ है। नरेश गौतम हारिजांटल डायरेक्शन ड्रिलिंग मशीन किराये पर देता है। उसने अभिषेक चौधरी को कंटेनर के साथ मशीन भी किराये पर दे दी।
पुलिस की जांच में पता चला कि अभिषेक चौधरी कंटेनर में ड्रिलिंग मशीन लेकर अक्टूबर-2024 में मेरठ से देहरादून आया था। काम न मिलने के कारण उसने कंटेनर ट्रांसपोर्टनगर में खड़ा कर दिया। जब कभी काम का आर्डर आता था तो कंटेनर भेज देता था। घटना की रात कंटेनर मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए लेकर जा रहा था। जिसे रामकुमार उर्फ रामू निवासी ग्राम इस्माइलपुर, बिहारीगढ (सहारनपुर) चला रहा था। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Dehradun का ट्रैफिक होगा ज्यादा स्मूथ, बनेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड की तरह एक और सड़क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।